Pen Tab || Pen tablet||
Graphics Tablet-
जिस प्रकार कीबोर्ड, माउस, टचपैड और स्कैनर एक इनपुट डिवाइस है उसी प्रकार पैन टैब भी एक इनपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग मोबाइल,लैपटॉप,डेस्कटॉप के स्क्रीन पर लिखने या डिजाइन बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है। इस डिवाइस के बारे में काफी युजर नही जानते है क्योकि इस डिवाइस का प्रयोग नामर्ल युजर को जरुरत नही पड़ता है। इसको अन्य नाम से भी जाना जाता है जैसे- Graphics Tablet।
What is Graphics Tablet –
यह एक प्रकार का इनपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग बाहर से स्टाइलस की मदद से कम्प्युटर में डिजाइन या डिजिटल सिग्नेचर करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इस लोग पेन टैब या पेन टेबलेट के नाम से भी जानते है।
Graphics Tablet
Graphics Tablet दो प्रकार का होता है
1- नार्मल टैब-
इस प्रकार के पैन टैब में किसी भी प्रकार का दृश्य नही दिखता है जिस डिवाइस के द्वारा इसको जोड़ा जाता है उस डिवाइस में देखकर स्टाइलस के द्वारा टैब पर काम किया जाता है
2- ग्राफिक्स टैब
यह टैब GUI बेस टैब है क्योकि इस प्रकार के टैब में वह दृश्य दिखता है जिस पर युजर को काम करना होता है। या जिसके द्वारा यह टैब जुड़ा होता है ।
Graphics Tablet का इतिहास-
पहला हाथ से लिखने वाला ड्राइंग टेबलेट 1888 में इलिशा ग्रे द्वारा पेटेंट कराया गया था। इसको Telautograph के नाम से जानते है।
Stylator पहला टेबलेट था जो 1957 में Tom L. Dimond. विकसित किया गया था। पहला टेबलेट था जो कम्प्युटर मे सीधे डेटा इनपुट करता था।
पहला होम ग्राफिक्स टेबलेट कोला पैड था जो 1983 में बना था जिसको युएस की कंपनी कोला टेक्नालाजी कार्पोरेशन द्वारा बनाया गया था।
Wacom टेबलेट जिसने 1998 में एक नया मानक स्थापित किया था आज इसके टेबलेट बाजार में सबसे अधिक प्रयोग किया जाता है।
इसके बाद टेबलेट के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन सुधार होते रहते है।
Graphics Tablet का प्रयोग-
Graphics Tablet का प्रयोग टीचर, आर्कीटेक्चर, कलाकार, एनीमेशन निर्माण कर्ता आदि द्वारा किया जाता है जैसे पैन टैब का प्रयोग एक टीचर को तब जरुरत पड़ती है जब कोई टीचर ऑनलाइन टीचिंग या कम्प्युटर पर समझाता है इसके अलावा इसका प्रयोग कम्प्युटर या लैपटाप पर ड्राइव बनाने में किया जाता है।
पैन टैब निर्माणकर्ता Manufacture of Graphics tab-
वैसे तो बाजार में बहुत सारी कंपनी द्वारा बनाये गये पेनटैब उपस्थित है। लेकिन कुछ पैन टैब जो लोगो द्वारा अधिक प्रयोग किया जाता है उनके बारे में जानेगें।
Size of Graphics Tablet-
Graphics Tablet साइज के आधार तीन प्रकार का होता है –
- स्माल(Small)-
- मीडियम(Medium)
- लार्ज (Large)
टाप 5 निमार्णकर्ता कंपनी (TOP 5 Manufacture COMPANY )-
विविध-
पैन टैब को हम इनपुट डिवाइस के नाम से जानते है इसके अलावा ड्राइंग टेबलेट के नाम से भी जानते है।
ग्राफिक्स टेबलेट में इस्तेमाल होने वाले पेन को स्टाइलस कहा जाता है।
इसका प्रयोग करके काम्पलेक्स इमेज को बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
इसको इस्तेमाल करने के लिए कम्प्युटर या लैपटॉप से कनेक्ट करना पड़ता है।
एलेक्सा के बारे में जानते है जो आपके हर प्रश्न का जबाव देती है
चैटजीपटी जो आपके होमवर्क करने में सहायता करता है
source- Google