CHROME-
जब आप इंटरनेट का प्रयोग करते है तो इसके लिए आप विभिन्न प्रकार के ब्राउजर का प्रयोग करते है यह ब्राउजर chrome , इंटरनेट एक्सप्लोरर, मोजिला, ओपेरा ,सफारी,ब्रेव ब्राउजर,माइक्रोसाफ्ट एड्ज,डकडक गो आदि। इन वेब ब्राउजर का प्रयोग मोबाइल,टेबलेट,लैपटाप आदि इलेक्ट्रानिक डिवाइस में किया जाता है। इस बेब ब्राउजर का प्रयोग विन्डोज, लाइनक्स,यूनिक्स, एन्ड्रायड आदि प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम पर किया जाता है। इस तकनीक का प्रयोग टिम ब्रनली द्वारा सन 1991 में प्रयोग किया गया था। इसके बाद विभिन्न लोगो द्वारा विभिन्न प्रकार के ब्राउजर का बनाया गया है उसमें से एक है क्रोम जिसके बारे में आज हम जानेगें-
क्रोम क्या होता है What is Chrome –
यह एक प्रकार का साफ्टवेयर होता है जिसको हम ब्राउजर के नाम से जानते है और इसका प्रयोग इंटरनेट पर उपस्थित इन्फार्मेशन को देखने के लिए करते है।
क्रोम की जन्म Birth of Chrome –
क्रोम को गूगल द्वारा सन 2008 में विन्डोज के लिए प्रस्तुत किया गया था। जब यह विन्डोज पर काफी प्रसिद्ध हो गया तो इसको अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी बनाया गया । इस समय देखा जाय तो गुगुल क्रोम का प्रयोग ब्राउजर के रुप में मुख्य रुप किया जाता है क्योकि यह ब्राउजर सभी प्रकार के ऑपरेटिंग पर चलता है। 2012 में गूगल द्वारा क्रोम का एन्ड्रायड मोबाइल के लिए बीटा वर्जन लांच किया गया।
क्रोम के फायदे Advantage of Chrome-
जैसा की हम जानते है क्रोम का निर्माण गूगल द्वारा किया गया है। इसलिए गूगल द्वारा अपने युजर को गूगल की जितनी सुविधा है वह सभी इसके होम पेज पर प्रदान कर देता है जैसे-
गूगल क्रोम की ब्राउजिंग स्पीड अन्य ब्राऊजर की अपेक्षा काफी तेज है।
गूगल का सर्च इंजन इसके होम पेज पर सेट मिलता है।
गूगल के द्वारा बहुत सारे ऐप इसके क्रोम के मास्टर पेज पर मिल जाता है।
गूगल के द्वारा प्रदान किया जाने वाले Gmail की सुविधा क्रोम के मास्टर पेज पर मिल जाता है।
क्रोम को इंग्लिस के अलावा अपने लोकल भाषा में भी इस्तेमाल कर सकते है।
गूगल क्रोम पर 1,50,000 Extensions उपलब्ध है
google chrome आपको क्रोम के थीम को बदने ली आज्ञा देती तो इसके मास्टर पेज को औऱ भी आकर्षण बनाता है।
गूगल क्रोम सुरक्षा की नजर से अनसक्योर वेबसाइट को खोलने से मना करता है क्योकि गूगल क्रोम द्वारा उन सभी वेबसाइट को जो http प्रोटोकाल का प्रयोग नही करती उन्हे अनसिक्योर मानता है क्योकि ये सभी वेबसाइट सुरक्षा के नजर से नही होती है।
गूगल के एड्रेस बार का प्रयोग सर्च इंजन की तरह कर सकते है।
क्रोम आपको सबसे अच्छी सुविधा यह देता है कि आप बिना अपना ईमेल खोले क्रोम के ऐड्रेस बार में अपना ईमेल टाइप करे और मेल भेजे।
क्रोम में जो टैब की सुविधा दी गयी है उसके द्वारा आप एक ब्राउजर में बहुत सारे साइट को ओपेन कर सकते है।
क्रोम मे खुली हर फाइल को आप पीडीएफ में बदल सकते है।
क्रोम में यह सुविधा भी दी गयी है की यदि आपको कोई साइट अच्छी लग रही है जिसको आप बार बार देखना चाहते है तो उसको बुकमार्क कर सकते है।
chrome आपको यह सुविधा देता है आप अनवान्टेड साइटो को ब्लाक करना चाहते है तो आप ब्लाक कर सकते है।
क्रोम आपको यह सुविधा प्रदान करता है की आप जिन साइटो को प्रतिदिन प्रयोग करते है उन साइटो को आप उसके होम पेज पर जोड़ सकते है ताकी आप जैसे ही क्रोम को ओपेन करते है उन साइटो को वहां पा जाये।
क्रोम किसी भी वेबसाइट के एड्रेस को एड्रेस बार से शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है।
यह आपको बहुत सारे सर्च इंजन की सुविध भी प्रदान करता है आप उसको सेटिंग में जा कर सेट कर सकते है जैसे Bink, yahoo!india, DuckDuckGo,info.com आदि