WordPress
यदि आप ब्लाग लिखकर या वेबसाइट के द्वारा पैसा कमाने चाहते है तो आपको यह जानना जरुरी है वर्डप्रेस है क्या इसका प्रयोग कैसे करते है। तथा इसके द्वारा हम अपने ब्लाग के या वेबसाइट के इनफार्मेशन को कितना आकर्षक बना सकते है ।
आइये जानते है
वर्डप्रेस का प्रयोग ब्लाग या वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है। इसका निर्माण Matt Mullenweg ने बनाया था और इसे 27 May 2003 में ओपन सोर्स के रूप में लॉन्च कर दिया गया था. इसको बनाने में PHP और MySQL का प्रयोग किया गया है। इसे CMS भी कहते है जिसे Content Management System के नाम से जानते है।
इंटरनेट पर और भी बहुत सारे वर्डप्रेस टूल है जो आप को ब्लाग या वेबसाइट डेवलपमेंट में सहायाता करते है लेकिन लेकिन जितने भी ब्लाग या वेबसाइट पर डेटा लिखे जाते है उनमें से 30 प्रतिशत डेटा वर्डप्रेस पर ही लिखे जाते है। वर्डप्रेस के अलावा और जो जो है वो निम्न प्रकार है जैसे- Joomla, Bootstrap,Tumblr, Drupal
वर्डप्रेस का प्रयोग क्यो करते है-
पहली बात तो यह आप को फ्री में मिल जाता है।
इसकी सहायता से आप अपने ब्लाग को अथवा अपने वेबसाइट खूबसूरत डिजाइन दे सकते है।
इसका प्रयोग आसानी से कर सकते है।
इसका प्रयोग आसानी से कर सकते है।
वर्डप्रेस दो प्रकार है
दोनो पर आप ब्लाग या वेबसाइट डेवलपमेन्ट कर सकते है आइये जानते है दोनो में अन्तर क्या है।
1-wordpress.com 2- WordPress.org
WordPress.com-
जब आप इस साफ्टवेयर टूल का प्रयोग करते है तो आपको वेबहोस्टिंग या डोमेन की आवश्यकता नही होती है। यह blogger.com की तरह काम करता है। यदि आप ब्लाग लिखना चाहते है दोनो में से कोई भी चुन सकते है चाहे आप wordpress.com या blogger.com
WordPress.org-
यहां पर आप प्रोफेशन वेबसाइट या ब्लाग बनाते है क्योकि इसकी सर्विसे फ्री नही होती है क्योकि इसपे वेबसाइट या ब्लाग लिखने के लिए आपको डोमेन और वेबहोस्टिंग खरीदनी पड़ती है।
यदि आप blogging को अपना कैरियर बनाना चाहते है तो आपको wordpress.org का चुनाव करना चाहिए। क्योकि जितने भी बड़े ब्लागर है वो इसी पर काम करते है।