# Has Symbol Use –
आजकल सोशल मीडिया जैसे twitter, Instagram, facebook,googleplus, youtube पर इस टैग का इस्तेमाल जोरो से हो रहा है क्या आप जानते है इस टैग के बारे में यदि नही जानते तो आज हम इसी पर बात करेगें
#(Has symbol) का प्रयोग साधरण रुप से-
दोस्तो # सिम्बल को नम्बर साइन के लिए जाना जाता है और इसे उत्तरी अमेरिका में पाउन्ड साइन के लिए भी जाना जाता है।
# गणित के क्षेत्र में-
# का उपयोग गणित में कभी-कभी किसी स्थिति को संतुष्ट करने वाली मात्रा की संख्या को इंगित करने के लिए किया जाता है
कम्प्युटर के क्षेत्र में इसका प्रयोग-
इसे टेक्निकल रुप से # को आक्टोथोर्प कहा जाता है।
सी, सी++ लैग्वेंज में इसका प्रयोग प्रोग्राम को शुरु करने के लिए करते है।
# सोशल मीडिया पर इसका प्रयोग-
दोस्तो हैज का प्रयोग आजकल सोशल मीडिया पर अधिक किया जा रहा है आज हम इसके बारे में बात करेगें की इसकी शुरुआत कैसे हुई इसका प्रयोग क्यो करते है
टूलकिट क्या है और यह भारत में बैन क्यो है जाने इसके बारे में
दोस्तो जब हम शोसल मीडिया पर किसी एक तरह का इनफार्मेशन प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए हम हैजटैग का प्रयोग करते है
सोशल मीडिया पर इसके जन्मदाता-
क्रिस मेसीना को #टैग का इनवेन्टर माना जाता है। क्रिस मेसीना एक प्रोडेक्ट डिजाइनर थे जो सिलीकान वैली में काफी दिनो तक काम कर रहे थे। इन्होने इसका प्रयोग 2007 मे किया था
काफी पापुलर होने के बाद 2009 TWITTER ने युजर को सर्च के लिए हैजटैग विकल्प के साथ हाइपलिंग को जोड़ दिया। जैसे ही आप उस हैजटैग पर किल्क करते है तो उससे सम्बन्धित जितने भी पोस्ट होते है सब दिखने लगता है। फिर इसके बाद अन्य सोशल नेटवर्क द्वारा युज किया जाने लगा।
Instagram- 2011 में इन्सटाग्राम पर प्रयोग होने लगा
इसमें स्पेशल करेक्टर का प्रयोग नही कर सकते है।
Facebook- हैज टैग का प्रयोग फेसबुक में 2013 से किया जाने लगा। इसके किसी भी पोस्ट पर चाहे वह विडियो या आडियो या टेक्सट हो पर करेक्टर लीमिट – 63206 करेक्टर लीमिट होता है।
Youtube – Youtube में 2016 से इस्तेमाल किया जाने लगा। Youtube द्वारा हैजटैग का इश्तेमाल डिस्क्रीप्सन में इस्तेमाल करने की इजाजत दी
हैजटैग कैसे प्रयोग करे-
इसका प्रयोग करने के लिए शब्द की शुरुआत में # लिखते है और बिना स्पेस दिय़ा वह कीवर्ड टाइप करते है जो हैजटैग के लिए इस्तेमाल करना होता है। यदि आपने # टाइप कर दिये और स्पेस दे कर किसी कीवर्ड को टाइप करते है तो स्पैम की तरह काम करता है।
जैसे- #nice #GK
और यदि आपने इसे # nice टाइप किया तो इसका कोई मतलब नही होता
नोट- आप अपने पैराग्रामफ में एक से अधिक बार हैजटैग का इस्तेमाल कर सकते है।