बहुविकल्पीय प्रश्न MCQ of FTP-
कम्प्युटर के इस भाग मे हमने FTP को FTP in Hindi में प्रस्तुत किया है क्योकि बहुत सारे विद्यार्थी कम्प्युटर को हिन्दी में जानना चाहते है।
FTP का प्रयोग हम क्लाइंट से सर्वर पर रिकवेस्ट भेजने के लिए और सर्वर से रीसपान्स प्राप्त करने के लिए करते है इससे सम्बन्धित बहुत सारे प्रश्न आप सभी के विभिन्न परीक्षा जैसे Computer Science ,CCC, Bank Railway , PGT, or Computer teacher में पूछे जाते है।आइये वो सभी प्रश्न जो इन परीक्षा में पूछे जाते इन सभी प्रश्नो के बारे में जानते है।
1-FTP फुल फार्म क्या होता है ?
a-File transfer protocol
b-Free transfer protocol
c-Field transfer protocol
d-Non of these
2-FTPS में S का मतलब क्या होता है ?
a-System
b-Secure
c-Switch
d-Service
3- FTP port Number कितना होता है
a-21
b-30
c-15
d-7
4- एफटीपी का विकास किसकेद्वारा किया गया था
a-बिल गेट्स
b-मार्क जुकरवर्ग
c-अभय भूषण
d-टिम कुक
5-FTP कौन सा लेयर प्रोटोकाल है ?
a-फिजीकल लेयर
c-एप्लीकेशन लेयर
d-नेटवर्क लेयर
6- इसका विकास किस सन में किया गया था ?
a-1999
b-1971
c-2008
d-1985
7- फाइल को ट्रासफर करने के लिए एफटीपी कितने प्रकार के कनेक्शन का प्रयोग करती है ?
a-2
b-3
c-4
d-6
8- एफटीपी में कंट्रोल कनेक्शन का प्रयोग किस लिये किया जाता है ?
a-कनेक्शन को बंद करने के लिए
b-कनेक्शन को खोलने के लिए
c-दोनो
d-डेटा को भेजने के लिए
9-एफटीपी कितने प्रकार के मोड का प्रयोग किया जाता है ?
a-Active mode
b-Passive mode
c-दोनो
d-इनमे से कोई नही
10-इसमे डेटा को ट्रांसफर करने के लिए किस प्रकार के फार्मेट का प्रयोग किया जाता है ?
a-MIME Format
b-Binary Encoding
c-Both
d-Non of these
11- FTP जो है TCP/IP के किस स्टैक पर युज होता है ?
a-TOP
b-Middle
c-Bottom
d-Non of these
12- FTP Server को कितने भागो में विभाजित किया गया है ?
a-2
b-6
c-4
d-3
13-VSFTPD का फुल फार्म क्या होता है ?
a-Very Secure File transfer protocol Daemon
b-Very Search File transfer protocol Daemon
c-Very Secure File Transfer Process Daemon
d-Very secure File Transfer Process Domain
14-इसमे से कौन सा पोर्ट डेटा को ट्रासफर करने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
a-पोर्ट 20
b-पोर्ट 21
c-पोर्ट 8
d-पोर्ट 12
15 SFTP में डेटा किस रुप में सर्वर के पास जाता है ?
a-जैसे आपने टाइप किया है उसी पैकेट के रुप में
b-नम्बर में कनवर्ट होकर
c-सिम्बल में कनवर्ट होकर
d-बाइनरी में कनवर्ट होकर
आप सभी विद्यार्थीयो को FTP का हमारा यह भाग कैसा लगा कमेंट बाक्स में जरुर बताये यदि कहीं पर गलत हुआ है या आप को गलत लग रहा है तो आप लोग कमेंट कर पूछ सकते है।
धन्यबाद