इस तरह के अवेयरनेस बनाने के पीछे मेरा मतलब है कि जितनी भी परीक्षाये कम्प्युटर से सम्बन्धित होती है उनके जबाब एक लाइन में देने के लिए तथा बच्चे आसानी से समझ सके इस अवेयरनेस से बच्चे विभिन्न प्रकार के परीक्षाओं में जैसे CCC O level BCA MCA Computer Science Information Technology DCA PGDCA Bank SSC अन्य Exam में लाभ प्राप्त कर सकते है Computer एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसमें से सभी परीक्षाओं में अधिक्तर प्रश्न पूछे जाते है। कम्प्युटर वन लाइनर्स की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी Computer Awareness one liners के रुप में जो हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करतें
One Liners Computer Awareness
1-की बोर्ड सबसे अधिक प्रयोग होने वाला इनपुट डिवाइस है इसलिए इसे प्राइमरी इनपुट डिवाइस कहते है
2- सीपीयु को कम्प्युटर का दिमाग कहा जाता है क्योकि सभी प्रोसेसिंग यहां से होकर गुजरती है
3-मल्टीटास्किंग आपरेटिंग सिस्टम वह आपरेटिंग सिस्टम जो जिसमें एक साथ कई एप्लिकशन रन कर सकते है
4- ALU का प्रयोग लॉजिकल आपरेशन करने के लिए करते है
5- कम्प्युटर हार्डवेयर के अन्तर्गत वे सभी इनपुट और आउटपुट डिवाइस आते जिससे कम्प्युटर को इनपुट दिया जाता और आउट पुट लिया जाता है
6-हब एक नेटवर्क डिवाइस होता है मल्टीपल डिवाइस को आपस में कनेक्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता है
7-कम्प्युटर में डेटा डिजिटल फार्म में स्टोर होता है
VGA के बारे में जानने के लिए यहाँ किल्क करे
8- कम्प्युटर के जिस लैग्वेज को हम समझते है उसे हम युजर फ्रैन्डली लैग्वेज कहते है
9-रीसाइकिल बिन का आइकन को हम डलीट नही कर सकते है
10-युजर का डाक्युमेन्ट बाई डिफाल्ट माई डाक्युमेन्ट में सेव होता है
11- किसी डाक्युमेन्ट को एडिट करने का मतलब है इसमें मौजुद कंटेन्ट को परिवर्तित करना
12-यदि डेस्कटाप पर मौजूद किसी आइकान को मूव करना है तो किल्क और ड्रैग करना होता है
13- KB का फुल फार्म किलो बाइट होता है
14- IT का फुल फार्म इनफार्मेनेस टेक्नालोजी होता है
15- कम्प्युटर द्वारा पढ़े जाने वाला डिस्क डिस्क ड्राइव में रखना होता है
16- CPU के लिए दूसरा शब्द माइक्रोप्रोसेसर होता है
17- लैन से जुड़े कम्प्युट तेज चलते है ऑन लाइन हो जाते है ई- मेल भेज सकते सूचना और पेरिफरल उपकरणो को शेयर कर सकते है
18-सभी डिलीटेड फाइल रिसाइकल बिन में जाता है रिसाइकल बिन डिलीटेड होने पर कोई फाइल नही मिलती है
19 एप्लिकेशन प्रोग्रामो की फाइलों में प्रयुक्त होने वाला कामन एक्सटेंशन EXE होता है
20- वह डिवाइस जो कम्प्युटर सिस्टम का भाग नही होते है जो बाद में जोड़े जाते है उन्हे हम पेरिफेरल डिवाइस कहते है जैसे पेन्ड्राइब, प्रिटर आदि