जो भी विद्यार्थी कम्प्युटर के बारे में जानना चाहता है या किसी परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए कम्प्युटर का यह पार्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योकि कम्प्युटर के इस भाग में हमने आप सभी के लिए माइक्रो कम्प्युटर से सम्बन्धित जितने भी प्रश्न हो सकते थे वो सभी हमने प्रस्तुत किया है कम्प्युटर का यह भाग आप सभी के CCC bank Railway SSC and other Government exam में पूछे जाते है।
MCQ of Microcomputer for CCC Exam , MCQ of CCC exam, ccc के बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर, माइक्रो कम्प्युटर के बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर
1-माइक्रोकम्प्युटर में कौन सा प्रोसेसर प्रयोग किया जाता है ?
a-ट्राजिस्टर
b-वैक्युम ट्युब
c-माइक्रोप्रोसेसर
d-इनमे से कोई नही
2-माइक्रो कम्प्युटर किस जनरेशन का कम्प्युटर है
a-प्रथम जनरेशन
b-सेकेण्ड जनरेशन
c-थर्ड जनरेशन
d-फोर्थ जनरेशन
3-माइक्रोकम्प्युटर का आकार कितना बड़ा होता है ?
a-मेनफ्रेम कम्प्युटर के आकार का
b-सुपर कम्प्युटर के आकार का
c-पर्सनल कम्प्युटर के आकार
d-मिनी कम्प्युटर के आकार
4-विश्व का पहला पर्सनल कम्प्युटर किसको माना जाता है ?
a-ABACUS
b-ENIAC
c-MARK-1
d-Kenbak-1
5-विश्व का पहला पर्सनल कम्प्युटर किस सन में आया था ?
a-1990
b-1950
c-1947
d-1971
6- IBM द्वारा पर्सनल कम्प्युटर को कब परस्तुत किया गया था ?
a-1947
b-1960
c-1971
d-1981
7-माइक्रोप्रोसेसर किसका बना होता है ?
a-गोल्ड
b-डायमन्ड
c-सीलिकॉन
d-चाँदी
8-लैपटॉप किस प्रकार के कम्प्युटर के अंतर्गत आता है ?
a-मीनी कम्प्युटर
b-मेनफ्रेम कम्प्युटर
c-माइक्रो कम्प्युटर
d-सुपर कम्प्युटर
9- माइक्रोकम्प्युटर का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?
a-रिसर्च में
b-उपग्रह प्रक्षेपण में
c-राकेट प्रक्षेपण
d-जनरल काम के लिए
10-सर्वप्रथम माइक्रोकम्प्युटर में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइस का प्रयोग किया गया था ?
a-पेनड्राइव
b-फ्लापी डिस्क
c-हार्ड डिस्क
d-एसएसडी