सी लैग्वेज से सम्बन्धित सभी प्रकार के कनफ्युजन को दूर करने के लिए चाहे वह किसी परीक्षा का प्रश्न हो चाहे किसी इन्टरव्यु की समस्या हो सभी प्रकार के समस्या को one liners के रुप में हिन्दी में आपलोगो के सामने परस्तुत कर रहा हुँ यह c language one liners in hindi आप सभी विद्यार्थीयो के लिए बहुत उपयोगी होगा
C language One Liners
1-कोई भी साफ्टवेयर प्रोग्राम का कलेक्शन होता है
2-किसी प्राबलम को Solve करने के लिए हम Algorithm को हम फालो करते है
3-मशीन लैग्वेज तथा असेम्बली लैग्वेज को हम लो लेवल लैग्वेज कहते है
4-जिस लैग्वेज को युजर आसानी से समझ सकता है उसे हम हाई लेवल लैग्वेज कहते है
5- 0 और 1 को हम मशीन लैग्वेज कहते है
6- MOV ,ADD ,SUB को हम एसेम्बली लैग्वेज कहते है
7-कम्प्युटर केवल मशीन लैग्वेज को समझता है
8-फ्रोरट्रान, कोबाल बेसिक ये सभी हाई लेवल लैग्वेज है
9-सी एक मीडिल लेवल लैग्वेज है
10- सी में 32 की वर्ड का प्रयोग किया जाता है
11- सी एक या एक से अधिक फक्शन का कलेक्शन है
12- प्रत्येक फक्शन एक स्टेटमेन्ट का कलेक्शन होता है जो कोई स्पेशिक टास्क को प्रफार्म करते है
13- सी का प्रत्येक प्रोग्राम का इक्जीक्युशन main() फक्शन से शुरु होता है
14-इसमें दो प्रकार के वैरियबल का प्रयोग किया जाता है एक लोकल दूसरा ग्लोबल वैरियबल
15-जब किसी फक्शन के अन्दर का वैरियबल प्रयोग किया जाता है तो उसे लोकल वैरियबल कहते है
16-जब कोई वैरियबल फक्शन के बाहर का प्रयोग किया जाता है तो उसे ग्लोबल वैरियबल कहते है
17- सी लैग्वेज का विकास Bell laboratories में Dennis Ritchie द्वारा किया गया है
18- सी विभिन्न प्रकार के एलीमेंन्ट( Character set, variables, datatypes, constants, keywords variable declaration, expressions statements etc) का प्रयोग किया जाता है
19-नये लाइन पर जाने के लिए \n का प्रयोग किया जाता है
20-सी में विभिन्न प्रकार के डेटाटाइप का प्रयोग किया जाता है जैसे- char, int ,float ,double