बैकिंग टर्मिनोलाजी Banking Terminology
बैंक
बैंक एक वित्तीय संस्था है जो जमा स्वीकार करता है, मांग पर वापस करता है
बैंक दर
वह दर है जिस पर केन्द्रीय बैंक बैंको के प्रथम श्रेणी के बिलों की पुनर्कटौती करता है
रेपो रेट
वह दर जिस पर वाणिज्यक बैंक रिजर्व बैंक से अल्पकालीन के लिए ऋण प्राप्त करता है
रिवर्स रेपो रेट
यह वह दर है जिस पर वाणिज्यक बैंक अपनी फालतू तरलता अल्पकाल का लिए रिजर्व बैंक के पास रखता है
Cash Reserve Ratio(CRR)
CRR बैंक अपने कुल पैसो में से कुछ पैसा रिजर्व बैंक के पास रखना होता है जैसे यदि CRR 3 % है तो बैक को अपने कुल धन में 3 प्रतिशत धन रिजर्व बैक के पास रखना होता है
Statutory Liquidity Ratio (SLR)
यह बैंक के पास जमा का वह हिस्सा होता है जिसे बैंक को अपने पास रखना होता है उसके बाद बैंक लोन जारी कर सकता है यह किसी भी रुप में हो सकता है जैसे यह नगदी के रुप में हो सकता है या स्वर्ण के रुप में होता सकता अथवा सरकारी प्रतिभूतियों के रुप में हो सकता है
मार्जिनल स्टैनडिंग फैसलिटि (MSF)(सीमांत स्थायी सुविधा)
जब कामर्शियल बैंक के पास पैसे की कमी हो जाती है तो वह RBI से पैसा उधार लेती है यह पैसा उसे RBI को 24 घंटे के अन्दर ब्याज के साथ लौटाना होता है जो रेट RBI लगायेगी उसे हम MSF रेट कहते है
Bank Rate | 6.75% |
Repo Rate | 6.50% |
Reverse Rate | 3.35% |
CRR | 4.50% |
SLR | 18.00% |
MSF | 6.75% |
बिट क्वाइन-
इसे हम क्रिप्टो करेंसी के नाम से जानते है यह पैसे आभासी रुप है जिसमें किसी भी अन्य व्यक्ति की जरुरत नही पड़ती है पैसो का आदान प्रदान करने के लिए
काल मनी-
यह एक प्रकार का ऋण होता है जो अगले दिन वापसी की शर्त पर प्रदान किया जाता है। इस मनी का प्रयोग बैंको के आपसी लेन देन के लिए किया जाता है। जिस दर पर बैंक आपस में लेन देन करते है उसे काल रेट कहते है।
ग्रीन बैकिंग-
यह एक वित्तियी संस्था है जो सार्वजनिक या अर्धसार्वजनिक होते है जो निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी में बाजार में अभिनव वित्तपोषण तकनीक के लिए वर्क करते है। भारत में स्टेट बैंक ने बहुत से हरित बैकिंग पहल विकसित की है।
चेक-
यह एक प्रकार का पेपर होता है जो बैंक को यह आदेश देता है कि एक निश्चत धन कैस या एक एकाउन्ट से दुसरे एकाउन्ट में सेन्ड करें या प्रदान करें।
कोर बैकिंग-
इसके अंतर्गत आप अपने बैक एकाउन्ट को एक बैंक के किसी भी शाखा से ऐक्सेस कर सकते है।
बैकिंग लोकपाल-
यह बैंक के ग्राहको की शिकायतो के समाधान के लिए बनाया गयी एक योजना है । जिसमे कुछ अधिकारियो की नियुक्ती रिजर्व बैंक द्वारा की जाती है ताकी लोगो के शिकायतो का समाधान हो सके।
MIBOR
इसका फुल फार्म मुंबई इंटरबैंक ऑफर्ड रेट( Mumbai interbank offered Rate) होता है जो बैंको को शार्ट टर्म के लिए लोन प्रदान करता है। या कह सकते है
भारतीय कॉल मनी मार्केट का पैमाना है। यह वह दर है जिस पर बैंक अंतरबैंक बाजार में एक दूसरे से असुरक्षित धन उधार लेते हैं।
फिक्स्ड इंट्रेस्ट रेट Fixed interest Rate
जब कोई व्यक्ति लोन लेता है तो लोन के अवधि तक इस पर जो इंट्रस्ट होता है वह फिक्सड होता है न की समय के अनुसार बदलता रहता है।
आधार लिंक एकाउन्ट-
इसके अंतर्गत यदिआप का आधार बैक से लिंक है तो आप किसी भी ग्राहक सेवा केन्द्र से पैसे को निकाल सकते है।
Banking Terminology ये सभी शब्दावली आप सभी को कैसा लगा कमेंट बांक्स में जरुर बताये
Related to Banking
What is the SBFC एसबीएफसी क्या है
What is the Credit Card क्रेडिट कार्ड क्या होता है