Software-
जिसकी सहायता से कम्प्युटर काम करता है या कह सकते है जो कम्प्युट की आत्म है यदि हम कम्प्युटर में साफ्टवेयर का प्रयोग न करे तो यह बिना साफ्टवेयर के कम्प्युटर एक डब्बे के समान है या कह सकते है कि जिसके बिना कम्प्युटर सिर्फ एक कबाड़ है।
आज कल साफ्टवेयर का प्रयोग हर जगह पर कर रहे है जैसे एजुकेशन,अस्पताल,इंजीनियरिंग,मनोरंजन,भौतिकआन्नद,इनफार्मेशन प्राप्त करने के लिए।
आइये जानते किन किन रुपो में इसका आन्नद लेते है
एजुकेशन– ऐजेकेशन एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर सबसे ज्यादा software से सम्बन्धित चीजो का अध्ययन किया जाता है। हर विद्यार्थी अधिक से अधिक इनफार्मेशन प्राप्त करना चाहते है चाहे वह इंजीनियरिंग क्षेत्र का, मेडिकल क्षेत्र का या अदर क्षेत्र का हो।
अस्पताल-
आज कल हर अस्पताल में साफ्टवेस से सम्बन्धित मशीन मौजूद है चाहे वह आपरेशन के लिए प्रयोग या अल्ट्रासाउन्ड के लिए
इंजीनियरिंग-
इस क्षेत्र में साफ्टवेयर से सम्बन्धित चीजो का प्रयोग किया जाता है जैसे गाड़ीयो की डिजाइन बनाने, गाड़ीयो का एलानमेन्ट सही करने में
मनोरंजन-
आज कल हर आदमी अपने भागम भाग जिंदगी में समय निकल कर मनोरंजन करना चाहते है तो वह मोबाइल या लैपटाप का प्रयोग करता है जो साफ्टवेयर पर चलते है
जैसे डेस्कटाप, लैपटाप, टैबलेट, मोबाइल,स्कैनर,डोरवेल, ट्रेन, गाड़ी और भी ब सभी चीजो में साफ्टवेयर का प्रयोग हो रहा है
भौतिक आनन्द-
आज कल हर आदमी एसी में रहना चाहते फ्रिज का पानी पीना चाहता जो ये सभी साफ्टवेयर बेस पे होती है।
इनफार्मेशन-
आजकल हर आदमी घर बैठे दुनिया भर की जानकारी प्राप्त करना चाहता है इसके लिए वह टीवी लैपटाप या मोबाइल का प्रयोग करता है जो साफ्टवेयर बेस होती है
इसलिए हम यह कह सकते है इस समय लोगो की जीवन चर्या साफ्टवेयर बेस हो गई है।
साफ्टवेयर-
साफ्टवेयर बहुत सारे इन्सट्रकशन तथा डाटा का संग्रह होता है जो कम्प्युटर को यह बताता है कैसे काम करना है यह हार्डवेयर और युजर बीच ब्रीज का काम करता है इसे आप टच नही कर सकते है
यह तीन प्रकार के होते है
एप्लीकेशन साफ्टवेयर