CCC Online Exam Practice Paper – 10 Important Questions
इस CCC online exam practice paper में आप CCC MCQ questions के साथ exam की तैयारी कर सकते हैं।
इसके अलावा, हर प्रश्न के साथ detailed explanation भी दी गई है।
इसलिए, यह practice test आपके लिए बेहद useful होगा।
प्रश्न 1. निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य नहीं है ?
a) मेमोरी मैनेजमेंट
b) प्रोसेस मैनेजमेंट
c) फाइल प्रबंधन
d) सभी
View Answer
Right Answer- d) सभी
प्रश्न 2. बैंक द्वारा जमा पर ब्याज दिया जाता है ?
a) गलत है
b) सही है
c) आंशिक रूप से
d) इनमें से कोई नहीं
View Answer
Right Answer- b) सही है
जमा पर ब्याज दिया जाता है
प्रश्न 3. कीबोर्ड में फंक्शन की कितने होते हैं ?
a) 8
b) 10
c) 4
d) 12
View Answer
Right Answer- d) 12
कीबोर्ड में फंक्शन की 12 होते हैं।
इनका काम विशेष कार्यों को जल्दी करना होता है।
अलग-अलग सॉफ्टवेयर में इनका अलग-अलग कार्य होता है।
प्रश्न 4. वायरस स्कैनिंग क्या प्रक्रिया है ?
a) वायरस का पता करना
b) मैलवेयर को स्कैन करना
c) स्पायवेयर का स्कैन करना
d) इनमें से सभी
View Answer
Right Answer- d) इनमें से सभी
Medium Level CCC MCQ Questions
प्रश्न 5. पावर पॉइंट में स्लाइड शो शुरू करने की शॉर्टकट कुंजी कौन-सी है ?
a) F5
b) F9
c) Ctrl + 1
d) Alt + F
View Answer
Right Answer- a) F5
यदि Shift + F5 प्रेस करते हैं तो यह वर्तमान स्लाइड से शुरू करता है।
यदि केवल F5 प्रेस करते हैं तो स्लाइड शो शुरू से शुरू होता है।
LibreOffice Impress में यह Full Screen Slide Show मोड में जाता है।
प्रश्न 6. कंप्यूटर सिस्टम में निर्देशों को निष्पादित करने के लिए कौन जिम्मेदार होता है ?
a) CPU
b) RAM
c) Monitor
d) Keyboard
View Answer
Right Answer- a) CPU
इसे Central Processing Unit कहा जाता है।
इसके तीन भाग होते हैं –
ALU : गणना और तुलना
CU : सभी कार्यों को नियंत्रित करता है
Register/Cache : अस्थायी रूप से डेटा स्टोर करता है
प्रश्न 7. IP Address कितने प्रकार के होते हैं ?
a) एक
b) दो
c) तीन
d) चार
View Answer
Right Answer- b) दो
IPv4 और IPv6
IP Address का उदाहरण – 192.168.1.1
IP का फुल फॉर्म Internet Protocol है।
इसका प्रयोग डिवाइस की पहचान के लिए किया जाता है।
प्रश्न 8. निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम GUI का उदाहरण है ?
a) Windows
b) Mac
c) Android
d) सभी
View Answer
Right Answer- d) सभी
GUI का फुल फॉर्म Graphical User Interface है।
GUI सिस्टम पहली बार 1973 में Xerox Alto में प्रयोग हुआ।
पहला कमर्शियल GUI सिस्टम Xerox Star (1981) था।
Apple Macintosh (1984) और Windows 1.0 (1985) बाद में आए।
प्रश्न 9. Firewall क्या होता है ?
a) हार्डवेयर
b) ऑपरेटिंग सिस्टम
c) एंटीवायरस
d) नेटवर्क सुरक्षा प्रणाली
View Answer
Right Answer- d) नेटवर्क सुरक्षा प्रणाली
यह नेटवर्क ट्रैफिक को नियंत्रित करता है।
अनधिकृत (Unauthorized) एक्सेस को रोकता है।
यह नेटवर्क और इंटरनेट के बीच सुरक्षा प्रदान करता है।
प्रश्न 10. निम्न में से कौन-सी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है ?
a) Facebook
b) Google
c) Mozilla
d) सभी
View Answer
Right Answer- a) Facebook
Facebook, Instagram, YouTube, WhatsApp, TikTok, X, Snapchat, LinkedIn, Reddit आदि सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म हैं।
Facebook की स्थापना 2004 में हुई।
इसके संस्थापक Mark Zuckerberg हैं।
इसका उपयोग टेक्स्ट, फोटो, वीडियो शेयर और आजकल पैसे कमाने के लिए भी किया जाता है।
अंत में, यह CCC MCQ questions practice paper आपकी CCC exam 2026 की तैयारी को मजबूत बनाएगा। इसलिए, regular practice करना न भूलें। इसके अलावा, अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए resources देखें।
CCC Course Details in Hindi
CCC exam pattern के बारे में NIELIT की official website पर पढ़ें।