सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके
वन लाइनर्स
1-पूरे यूरोप में 8 मई को विक्ट्री आफ यूरोप डे के रुप में मनाते है
2-भारत और एआईआईबी(एशियन इन्फ्रास्टक्चर इनवेस्टमेन्ट बैंक ) के बीच 50 करोड़ डालर कोविड -19 आपात स्थित और स्वास्थय प्रणाली के लिए समझौता हुआ है
3-8 मई को विश्व रेड क्रास दिवस के रुप मे मनाया जाता है इस दिवस का मुख्य उद्धेश्य जरूरतमंद लोगों के लिए स्वयंसेवकों के अभूतपूर्व योगदान का सम्मान करना भी है।
4-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जापान के रक्षा मंत्री तारो कोनो के बीच को कोरोना महामारी को लेकर चर्चा किये
5-IIT मुम्बई के शोधकर्ताओ द्वारा अल्ट्रा वायलेट पोर्टेबल सेनिटाइजर मशीन बनाई है जिससे कोरोना के वायरस को मारा जा सके
6-पेट्रोलिय और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और रुर के ऊर्जा मंत्री एल्कजेन्डर नोवाक के बीच तेल, गैस, और रसोई कोयले के लिए विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये बातचीत हुई
7-हाल ही में हाकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने लाकडाउन के कारण इस साल की सभी राष्ट्रीय मैच को अनिश्चतकाल के लिए स्थगित कर दिया है
8-तमिलनाडु के तुत्तुकुडी नगर निगम में एटीएम जैसी मशीनों से स्वास्थ्य रक्षा के काम आने वाले मास्क उपलब्ध कराने की एक नयी पहल की गयी है।
9-काग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी लोक लेखा सीमित अध्यक्ष मे रुप में पूनः नियुक्त किया गया
10-हाल ही तमिलनाडु सरकार द्वारा सेवानिवृत की बढ़ाकर 59 साल कर दिया गया
11-हाल ही इरान द्वारा अपनी करेंसी Rial से Toman कर दिया है
12-कृष्णन रामचन्द्रन को स्वास्थ्य बीमा कम्पनी मैक्स बीपा प्रबंधकनिदेशक नियुक्त किया गया