Contents
hide
सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके
One Liners Current Affairs
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आय़ुष कवच कोविड ऐप लान्च किया गया है इस ऐप में आयुर्वेद में मौजुद जड़ी बुटी और चिकित्सा पद्धति का वर्णन किया गया है
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा इथीयोपिया के प्रधानंत्री डा. अबी अहमद अली से कोविड -19 से उत्पन्न महामारी से उत्पन्न वैश्विक चुनौती पर चर्चा किये
- केन्द्र सरकार की तरफ से फोन या लैंडलाइन फोन वाले लोगो के लिए आरोग्य सेतु IVRS सेवा शुरु किया गया है, इस सेवा का लाभ लेना लेने के लिए फोन के द्वारा 1921 नम्बर पर मिस्डकाल करना होगा उधर से फोन करके उनसे जानकारी ली जायेगी
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तरगत 39 करोड़ से अधिक लोगो को 34 हजार 800 करोड़ रुपया वित्तीय सहायता के रुप में दिया गया
- कर्नाटक के मुख्य मंत्री बी एस येदियुरप्पा ने किसान, निर्माण कार्य में लगे मजदूर, तथा आटो टैक्सी ड्राइवर के 610 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा कीया है
- हाल ही गर्दन और पीठ के चलते विश्व स्नूकर चैम्पियन पीटर एबडन स्नूकर से सन्यास लेने की घोषणा किया है
- कन्नड़ भाषा के विख्यात कवि और पद्यश्री विजेता एस निसार अहमद का 84 साल की अवस्था में निधन हो गया
- हाल ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट द्वारा गेद चमकाने के लिए लार और पसीने के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया
- हाल ही पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा Exit App लान्च किया गया है इस ऐप की सहायता से जो प्रवासी है अपने राज्य वापस लौट सकते है
- बैटमिंटन वर्ड चैम्पियनशिप 2020 अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है इस चैम्पियन शिप का आयोजन स्पेन्शि बैटिमंटन फेडरेशन द्वारा किया जा रहा था।
- हाल ही में बिरसा हरित ग्राम योजना झारखण्ड द्वारा लान्च किया गया है
- पूर्व केन्द्रीय मंत्री दलित एझिलामलाई जो सैनिक सेवा पदक पा चुके है उनका निधन हो गया है