LibreOffice MCQ for CCC Exam 2026 – Important Questions
यदि आप CCC exam की तैयारी कर रहे हैं तो LibreOffice MCQ for CCC exam आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। यहाँ हमने LibreOffice के 10 महत्वपूर्ण MCQ questions दिए हैं जो CCC exam 2026 में पूछे जा सकते हैं।
1. निम्न में से कौन-सा ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है?
A) फोटोशॉप
B) माइक्रोसॉफ्ट
C) लिब्रे ऑफिस
D) सभी
2. लिब्रे ऑफिस किस संस्था द्वारा विकसित किया गया है?
A) माइक्रोसॉफ्ट
B) द डॉक्यूमेंट फाउंडेशन
C) सैमसंग
D) ऐप्पल
3. लिब्रे ऑफिस का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
A) इमेज एडिट करने के लिए
B) कैलकुलेशन करने के लिए
C) सॉफ्टवेयर डेवलप करने के लिए
D) डॉक्यूमेंटेशन करने के लिए
4. स्प्रेडशीट और गणना के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है?
A) लिब्रे ऑफिस बेस
B) लिब्रे ऑफिस कैल्क
C) लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस
D) इनमें से कोई नहीं
5. LibreOffice Base का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
A) डॉक्यूमेंटेशन के लिए
B) गणितीय कार्य के लिए
C) डेटाबेस मैनेजमेंट के लिए
D) इनमें से कोई नहीं
CC Exam के लिए LibreOffice के Top Questions
6. LibreOffice Math का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
A) बैंक डेटा फीड के लिए
B) आर्ट बनाने के लिए
C) सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए
D) गणितीय सूत्र लिखने के लिए
7. लिब्रे ऑफिस किन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है?
A) Windows
B) Mac OS
C) Linux
D) All of these
8. .odf किसका डिफ़ॉल्ट एक्सटेंशन है?
A) लिब्रे ऑफिस
B) MS Word
C) Paint
D) Notepad
9. क्या लिब्रे ऑफिस में डेटा को PDF में सेव किया जा सकता है?
A) नहीं
B) हाँ
10. लिब्रे ऑफिस किस एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का विकल्प है?
A) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
B) फोटोशॉप
C) C लैंग्वेज
D) फेसबुक
LibreOffice के बारे में अधिक जानकारी के लिए
यह LibreOffice MCQ for CCC exam 2026 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न थे। CCC परीक्षा में LibreOffice से related questions जरूर पूछे जाते हैं। इन प्रश्नों का अभ्यास करने से आपकी तैयारी मजबूत होगी। अधिक CCC exam questions के लिए हमारी website पर अन्य posts भी देखें।



