CCC Computer MCQ Questions with Answers in Hindi
जब आप CCC exam की तैयारी करते हैं, तो CCC computer MCQ questions आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण संसाधन होते हैं।
Moreover, यहाँ हमने Top 10 CCC Computer MCQ questions का एक विस्तृत practice set प्रस्तुत किया है।
Additionally, इन questions में objective questions और उनके सही answers दिए गए हैं।
1- शेल युजर और ऑपरेटिंगस सिस्टम के क्या काम करता है ?
a) इंटरफेस का काम करता है
b) युजर जो कमांड देता है शेल उसे समझता है
c) जो कमांड होता है उसे ऑपरेटिंग सिस्टम को पहुंचाता है
d) सभी
2. Tim Berners Lee निम्न मे से किसकी खोज किया था ?
a) कि बोर्ड
b) माउस
c) पहले वेब ब्राउजर
d) ओपेरा ब्राउजर की
3. कम्प्युटर में वायरस का क्या काम होता है ?
a) फाइलो को सुरक्षा प्रदान करना
b) साउन्ड के आवज को बेहतर बनाना
c) आपकी फाइले खराब कर देना
d) इनमे से कोई नही
4. बार चार्ट किस लिए प्रयोग किया जाता है ?
a) सबसे बड़ा मान ज्ञात करने के लिए
b) सबसे छोड़ा मान ज्ञात करने के लिए
c) तुलना करने के लिए
d) डिवाइड करने के लिए
5. स्प्रेड शीट की सबसे छोटी ईकाई किसे जानते है ?
a) कॉलम
b) रो
c) सेल
d) बिट
CCC Exam के लिए Official Website जहाँ सभी CCC information, syllabus और exam dates हैं
CCC Exam के लिए संसाधन और उपयोगी Links, यदि आप और भी विस्तृत जानकारी चाहते हैं, तो निम्नलिखित resources देखें: Furthermore, ये official sources NIELIT आपको Right information प्रदान करेंगे।
6. किसके माध्यम से लाइव विडियो बातचीत करते है ?
a) Skype
b) Google meet
c) Zoom
d) All of these
7. LibreOffice Writer डिफाल्ट फान्ट क्या है ?
a) Nirmala UI
b) Arial
c) Liberation Serif
d) Amiri
8. निम्म मे से कौन सी इंटरनेट साइट नही है ?
a) Duck Duck
b) Bing
c) Yahoo
d) IIT
9. SMPS का फुल फार्म क्या होता है ?
a) Simple mode power supply
b) Switch mode power supply
c) Switch mode public Supply
d) Stop mode power supply
10. Apple मे कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल किया जाता है ?
a) माइक्रोसाफ्ट
b) एन्ड्रायड
c) मैक
d) इनमे से कोई नही


