अगर आप NIELIT की CCC परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह CCC model paper in Hindi आपके लिए बहुत उपयोगी रहेगा। इस मॉडल पेपर में हाल के एग्जाम पैटर्न के अनुसार महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं, ताकि आप ऑनलाइन परीक्षा से पहले अच्छी प्रैक्टिस कर सकें।
1-रोम को किस नाम से जानते है
- a-नान वोलाटाइल मेमोरी अथवा स्थायी मेमोरी के नाम से जानते है
- b-फर्मवेयर मेमोरी या पढ़ने योग मेमोरी कह सकते है
- c-बूट मेमोरी या प्राथमिक ममोरी कह सकते है
- d-सभी कह सकते है
2-रुपे डेबिड कार्ड किसके समान काम करता है
- a-Singapore’s NETS
- b-China’s UnionPay
- c-Both
- d-Non of these
3-दो अलग अलग लैन को आपस में जोड़ने के लिए राउटर का प्रयोग किया जाता है सही है ?
- Yes
- No
4-OTP का फुल फार्म क्या होता है ?
- a-वन टाइम पासवर्ड
- b-वन टाइम प्रीपेयर्ड
- c-वन टिपिकल पासवर्ड
- d-इनमे से कोई नही
CCC Model Paper in Hindi: महत्वपूर्ण प्रश्न
CCC ke official syllabus ko ध्यान में रखते हुए यह CCC model paper in Hindi तैयार किया गया है। आप चाहें तो पहले NIELIT का आधिकारिक CCC syllabus और previous question papers भी देख सकते हैं।
5- युपीआई के माध्यम से एक बार में कितनी राशि को ट्रांसफस किया जा सकता है
- a-10 हजार
- b-30000 हजार
- c-1 लाख
- d-50 हजार
6-Rupay कार्ड किस बैंक द्वारा पहली बार जारी किया गया था ?
- एसबाई
- पीएनबी
- युको बैक
- इलाहाबाद बैंक
7-किसी भी वेबसाइट के ऐड्रेस को क्या कहा जाता है ?
- डोमेन नेम
- युआरएल
- होमपेज
- कंपनी का नाम
8-फेसबुक में मित्र बनाने की अधिकतम सीमा 50000 होती है
सत्य नही है
सत्य है
9-इसमे के कौन सा एप्लीकेशन साफ्टवेयर का उदाहरण है
- एमएस आफिस
- फोटोशॉप
- क्रोम
- सभी
10-प्लास्टिक मनी किसे कहते है
- क्रेडिट कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- इनमे से कोई नही
अगर आपको यह CCC model paper in Hindi helpful लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.



