सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके
वन लाइनर्स
1-फिल्मी दुनिया के बेमिसाल एक्टर इरफान खान अब इस दुनिया में नही रहे इनका देहान्त मुम्बई के कोकिला बेन हास्पिटल में हुआ है
2- अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस 29 अप्रैल को मनाया जाता है
3-केरल की सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए अयुर रक्षा क्लीनिक शुरू किया ।
4 इडस्ट्रीयल एल्कोहल पीने से कोरोना ठीक होता इसके अफवाह के चलते इरान में लगभग 728 लोगो की मौत हो गई
5-यदि आप केन्द्र के कर्मचारी है तो आप के लिए आराग्य सेतु अनिवार्य कर दिया गया
6-माइकल राबिन्स जो फुटबाल से जुड़े थे हाल ही में उनका देहान्त हो गया है
7-मध्यप्रदेश सरकार ने जीवन अमृत योजना लान्च किया है
8- ऐक्सेस टू कोविड-19 टूल( ACT) एक्सीलरेटर G-20 द्वारा लान्च किया गया
9-विश्व मुक्केबाजी 2021 प्रतियोगिता का आयोजन सर्विया द्वारा किया जायेगा
10-ब्रिटेन के वित्त मंत्री ने बाउंस ऋण योजना का अनावरण किया है
11- पंजाब के विश्वविद्यालय द्वारा CUPB Covid-19 सूचना पोर्टल शूरु किया गया है
12- न्यायमूर्ति विश्वनाथ सोमादेर मेघालय उच्चन्यायलय के न्यायधीश के रुप में शपथ लिया है