देश के ऐसे प्रधानमंत्री जो विरोधीयों के बीच भी काफी लोकप्रिय थे देश के प्रथम प्रधानमंत्री के बाद यदि किसी प्रधानमंत्री का नाम लिया जाता है तो ये थे। ये हमेशा ओजस्वी और प्रभावी वक्ता रहे। ये देश के प्रधानमंत्री, विदेशमंत्री और सासंद नेता प्रतिपक्ष रहे। ये देश के कवि भी थे जो अपने बातो को कविता में माध्यम से भी प्रगट करते थे । इन्हे हम अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से जानते है। जिनका 2018 में देहान्त हो गया था। इसके अलावा और भी बहुत सारी घटनाए इस तारिख को घटी थी आइये जानते है वह कौन कौन सी घटना है जो इस तारीख को घटित हुयी थी।
16 August History 16 अगस्त का इतिहास
- 1960 साइप्रस जिसकी राजधानी निकोसिया है और मुद्रा यूरो है को युनाइडेट किंगडम से स्वतंत्र घोषित हुआ था।
- शिमला से 33 किलोमीटर दूर स्थित ठियोग अपनी स्वतंत्रता दिवस 16 अगस्त को मनाता है क्योकि यह देश का पहला रियासत है जो 16 अगस्त 1947 को भारत संघ में शामिल हुआ था।
- 1990- चीन द्वारा पहला परमाणु परीक्षण किया गया ।
- 16 अगस्त 1946 को कलकत्ता में हुए दंगो में 6 हजार से अधिक लोगो ने अपनी जॉन गवां दी और 20,000 अधिक लोग घायल हुए थे।
- 1787- तुर्की जिसकी राजधानी अंकारा है उसने रुस के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की
- 2001 – हब्बल अंतरिक्ष टेलिस्कोप का प्रयोग करके सौर मंडल के बाहर स्थित एक ग्रह खोजा गया
- 2008- कांगो में तैनात 125 भारतीय पुलिस ऑफिसरो को संयुक्त राष्ट्र शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- 2012- विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन अंसाजे द्वारा इक्वाडोर में शरण लिया गया था
- 1777-अमेरिका द्वारा ब्रिटेन को बेनिंगटन के युद्ध में हराया गया ।
जन्म-
- 1904-स्वतंत्रता सेनानी, कहानीकार,कवित्री सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म
- 1970-बालीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री मनीषा कोइराला का जन्म
- 1970-प्रसिद्ध अभिनेता सैफअली खान का जन्म
निधन-
- 1986- राम कृष्ण परमहंस उर्फ गदाधर चटर्जी का निधन 16 अगस्त 1986 को हुआ था।
- 2018-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन