जैसा की हम जानते है सभी परीक्षाओ में करेन्ट अफेयर्स के कुछ न कुछ प्रश्न दिये जाते है इसलिए हम आपको ले कर आये प्रत्येक दिन के घटना क्रम को जो आपके परीक्षा के अनुसार बनाये गये है ,आज का करेन्ट अफेयर्स सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है इसमें आपको10 मल्टीपल प्रश्न दिये गये है जो आप के परीक्षा में बहुत ही उपयोगी साबित होगा
MCQ Current Affairs april 2020
1-मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान कितने दिन के बाद 5 सदस्यीय मंत्रीयो का गठन किया
20
25
29
35
2-भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी तथा ली सीयन लुंग के कोविड-19 जैसे महामारी पर बातचीत हुआ यह किस देश के प्रधानमंत्री है
सिंगापुर
थाइलैण्ड
मालदीव
भुटान
3- अमेरिका द्वारा WHO को चंदे वाली राशी देने से मना करने पर चीन ने कितनी राशि WHO को दी
3 करोड़ डालर
5 करोड़ डालर
2 करोड़ डालर
6 करोड़ डालर
4-अमेरिका ने ग्रीन कार्ड पर कितने दिन की रोक लगाई है
30
50
60
70
5-फेसबुक ने रिलायंस जियो की कितनी हिस्सेदारी खरीदी है
20 फीसदी
9.99 फीसदी
15 फीसदी
45 फीसदी
6- 22 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है
जल दिवस
पृथ्वी दिवस
महिला दिवस
स्वास्थ्य दिवस
7-ASEAN-2020 अध्यक्षता किस देश को मिला है
भारत
चीन
पाकिस्तान
वियतनाम
8- हाल ही में नार्मन हंटर का निधन हो गया वह किस खेल से थे
क्रिकेट
हाकी
फुटबाल
टेनिस
9-दक्षिण कोरिया के फिर से कौन राष्ट्रपति बने है
सी जिनपिंग
किम जोंग
मून जे इन
ली सीयन लुंग
10-राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस किस तारिख को मनाया जाता है
1 अप्रैल
3 मार्च
24 अप्रैल
7 जून
11- हाल ही में टाम एण्ड जेरी के निर्मात का निधन हो गया है उनका नाम क्या है
टाम क्रुज
प्राण
जीन डिच
जेम्स
12- Talk Back ब्रेल किबोर्ड कीसके द्वारा लांच किया गया है
फेसबुक
गुगल
याहु
आलीबाबा
13-मैटरहार्न पर्वत किस देश में जिस पर्वत पर भारतीय झंण्डे को दिखाया गया है कोरोना वायरस से लड़ने के लिए
अमेरिका
इजरायल
स्वीजरलैण्ड
इराक
14-किसानरथ ऐप किस मंत्री द्वारा लान्च किया गया है
नरेन्द्र मोदी
डा.हर्सवर्धन
नीतिन गडकरी
नरेन्द्र सिंह तोमर
15-कपिल देव त्रिपाठी को किसका सचिव नियुक्त किया गया है
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी
गृह मंत्री अमित शाह
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह