पूल टेस्टिंग
इस टेस्ट में एक किट का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें एक साथ 5 लोगो के गले तथा नाक से स्वैब लिया जाता है और फिर इनको एक में मिलाया जाता है औप फिर इनका टेस्ट किया जाता है यदि टेस्ट निगेटिव आता है तो सभी को जाने दिया जाता है यदि टेस्ट पाजटिव आता है तो सभी का अलग अलग टेस्ट किया जाता है यह तरीखा वहां प्रयोग किया जाता है जहां पर कोरोना के मरीज कम होते है जिससे यह टेस्टिंग बहुत तेज होती है