Quarantine
यदि आप को कहा गया है कि आप क्वॉरंटीन हो जाये तो इसका मतलब यह नही कि आप को कोरोना Covid-19 हो गया बस आप को संदेह की नजर से देखा जाता है क्वॉरंटीन होने के लिए तब आपको कहा जाता है जब विदेश से अथवा किसी अन्य राज्य से अथवा किसी ऐसे पुरुष के संपर्क में आये हो जो कोरोना से पीड़ित रहा है यदि आपको अस्पताल में रखा जाता है तो आपको अलग वार्ड में रखा जाता है वहां डाक्टर भी आपको चेक करने के लिए तब जाये जब वह पूरी तरह से ppe Kit पहना हो जब आपको क्वॉरंटीन के लिए कहा जाता है तो आप बाहर के किसी भी सदस्य से मिल नही सकते