This image represent to twitter

what is twitter history in hindi

दोस्तो हाल ही में Twitter काफी चर्चा में रहा ऐसा इसलिए क्योकि  इसको  विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk द्वारा खरीद लिया गया है और दुसरा कारण यह है कि इसके जो वर्तमान CEO थे वह भारत थे जिनका नाम था पराग अग्रवाल। तीसरा कारण यह है Elon Musk जिन्होने इसको  खरीदा है उन्होने इसके CEO जो पराग अग्रवाल थे उनको इस कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया है। आइये जानते है इसके  बारे में

What is the Twitter-

Twitter एक Social Networking Site है। जहां पर आप विभिन्न प्रकार के न्युज जल्द से जल्द प्राप्त कर सकते है क्योकि इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर विश्व की लगभग हर संस्था जुड़ी हुयी है जो अपने यहां वाले हर इवेंट को ट्विटर पर पोस्ट करती है। जिससे लोग इसके बार में जान सके। ऐसा इसलिए है क्योकि Twitter पर वर्तमान में लगभग 300 मिलियन लोग जुड़े हुए है।

Twitter History-

ट्विटर की शुरआत इसके CEO जैक डोर्सी द्वारा 21 मार्च 2006 में किया गया था इसको बनाने में इनका साथा बिज स्टोन और इवान विलियम्स ने दिया था। जब इन्होने इसको बनाया था तब इसपर सबसे पहला ट्वीट इसके को-फाउन्डर जैक डोर्सी द्वारा किया गया था। इन्होने अपने पहले ट्वीट में लिखा था Just Setting up my twttr .

Twttr इसलिए लिखा था क्योकि उस समय ट्वीटर का नाम twttr था। लेकिन बाद में इसको परिवर्तित करके Twitter कर दिया गया है ट्विटर का यदि हिन्दी मेनिंग देखा जाय तो इसका मतलब होता है चहचहाना।

एक समय था कि ट्विटर पर हम सिर्फ अपने टेक्सट को शेयर कर सकते थे लेकिन धीरे धीरे समय बीता अब हम ट्विटर पर कोई भी टेक्सट,इमेज, विडियो आदि लोगो के बीच शेयर कर सकते है।

ट्विटर के लिए महत्वपूर्ण घटना Important event of Twitter –

2007 में साउथ बाय साउथवेस्ट इंटरएक्टिव सम्मेलन अहम था क्योकि इसके बाद से ही ट्विटर को उपयोग करने वाले की संख्या 20,000 ट्वीट से 60,000 हो गया था।

2007 में प्रति तिमाही 700,000 ट्वीट पोस्ट हुए थे।

22 जनवरी 2010 को ट्विटर अंतरिक्ष में भी सक्रिय हो गया था। क्योकि इसदिन नासा के अंतरिक्ष यात्री टी. जे. क्रीमर ने अंतरिक्ष स्टेशन से पहला बिना सहायता प्राप्त ऑफ-अर्थ ट्विट पोस्ट किया था।

ट्विटर पर एकाउन्ट बनाना Create the Account on twitter –

यदि आप लैपटाप या डेस्कटॉप पर एकाउन्ट बनाना चाहते है तो आप ब्राउजर में जाकर Twitter.com लिखेगें और इंटर बटन प्रेस करेगें।

उसके बाद आपके स्क्रिन के सामने आपको ऐसा ब्राउजर खुल कर आयेगा।

यदि आप Google मेल का प्रयोग कर इसको खोलना चाहते है तो सबसे ऊपर वाले पर किल्क करें

यदि Sign in With Apple का प्रयोग कर खोलना चाहते है तो दुसरे वाले पर किल्क करे।

यदि आपका पहले से एकाउन्ट है तो युजर नेम फोन या मेल को टाइप करे और आगे बढ़े।

यदि आपका एकाउन्ट नही तो निचे Sign Up पर किल्क करे

अब यहां पर आप से पूछा जा रहा है कि आप किसका प्रयोग कर ट्विटर एकाउन्ट बनाना चाहते है।

गुगल मेल या ऐप्पल या मेल का जिसका प्रयोग कर बनाना चाहते उस पर किल्क करे और आगे बढ़े

नेम टाइप करे

फोन नम्बर टाइप करे अथवा मेल टाइप करे

जन्म दिन का तारिक मन्थ औऱ साल टाइप करें

Next बटन पर किल्क करें

Customize Your Experience का पेज आयेगा

Next बटन पर किल्क करें।

Create Your Account का पेज आयेगाए

Sign Up बटन पर किल्क करें।

आपके मेल पर वैरिफीकेशन कोड जायेगा आपको उस वैरिफीकेश कोड को इंटर करना होगा।

Next पर किल्क करे

8 करेक्टर का पासवर्ड बनाने के लिए कहा जायेगा

Next पर किल्क करे

अपना प्रोफाइल पिक्चर सेट करें

Next किल्क करें

Describe Yourself यहां पर अपने बारे में टाइप करना।

Next पर किल्क करें

Connect Your Address book to Find people you may know on Twitter का पेज खुलेगा इसको आप यश कर सकते है

फिर इसके बाद आपको लैग्वेज सलेक्ट करने का आप्शन आयेगा जिस लैग्वेज में आप लोगो से कनेक्ट होना चाहते है उसको सेलेक्ट करें।

उसके बाद आयेगा

What are your interested in

जिसमें आप का interest है उसको सलेक्ट करे।

Next पर किल्क करें

Twitter द्वारा आपको Suggestions दिया जायेगा कि आप कुछ लोगो को फालो कर सकते है। यदि आप इनमे से किसी को फालो करना चाहते है तो फालो कर सकते है।

इनके द्वारा जो भी ट्विट किया जायेगा वह आपके ट्विटर एकाउन्ट पर डिस्प्ले होगा।

इस प्रकार आपका ट्विटर पर एकाउन्ट बन जायेगा।

ट्वीटर के शब्दावली –

Handle- यह आपका युजर नेम हो है

Tweet- 280 अक्षर तक टाइप करना

Retweet- किसी दुसरे के tweet को क्रेडि प्रदान करना या शेयर करना

Feed- ये वो ट्विट होते है जो होम पेज पर दिखते है इसमे वो सारे अपडेट होते है जो फालो किये गये युजर द्वारा ट्वीट किये होते है।

Mention (@) यह Reference करने का तरीका है।

HashTag (#) यह एक कोड होता है जिसका प्रयोग जिस करेक्टर के सामने करते है उससे सम्बन्धित डेटा को आप बहुत सारे लोगो के बीच पहुचाना चाहते है।

Twitter CEO

21 मार्च 2006 से ट्विटर के सीईओ के रुप में जैक डोर्सी ने कार्यभार संभाला था लेकिन पिछले साल नवम्बर 2021 में ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था । नवम्बर 2021 के बाद ट्वीटर के सीईओ के रुप में पराग अग्रवाल ने इसका कार्यभार संभाला था लेकिन ये एक साल भी इसके सीईओ के पद पर नही रहे क्योकि ट्विटर को दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क द्वारा ट्विटर को 44 अरब डालर में अधिग्रहण कर लिया गया है अब से ट्विटर के नये सीईओ एलन मस्क है।

एलन मस्क ट्विटर में नया परिवर्तन New change on twitter by Elon Musk-

एलन मस्क द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद ही उन्होने यह घोषणा कर दी की जो भी युजर के एकाउन्ड ब्लु टिक है उनको 8 डालर चुकाने होगें।

। शुरुआत में इसको twttr के नाम से जाना जाता था।

Twitter पर ट्विट करने से इसको Tweeting कहा जाता है।

इस पर शुरु में 140 अक्षर से अधिक के अक्षर नही लिख सकते थे। लेकिन नवम्बर 2017 में इसको बढ़ा कर 280 अक्षर हो गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.