जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि आज के समय में बहुत सारे लोग लैपटाप या कम्प्युटर या एड्रायड मोबाइल का प्रयोग कर रहे है और वो अपनी सुचना को मोबाइल में स्टोर करते है
किसी भी डिलीटेड फाइल को पुनः प्राप्त करना Recover any Deleted File form HardDisk-
किसी भी व्यक्ति के लिए हर वो वस्तु या डेटा महत्वपूर्ण होता है जिसकी उसे बाद में आवश्यकता होती है। चाहे वह फिजिकट डेटा हो या काल्पनिक डेटा हो।
कम्प्युटर के इस टॉपिक में हम बात करेगें कि यदि आप के कम्प्युटर के हार्ड डिस्क से कोई बी डेटा या फाइल या फोटो डिलीट हो जाता है तो उसको रिकवर कैसे करेगें।
हार्ड डिस्क से डेटा डिलीट होने के कारण-
हार्ड डिस्क से डेटा कई कारणो से डिलीट हो जाते है जैसे-
हार्डडिस्क क्रैस हो जाना
हार्ड डिस्क वायरस या मैलवेयर आ जाना।
वायरस की वजह से हार्ड डिस्क को फार्मेट करना ।
युजर की गलती की वजह से हार्डडिस्क से डेटा डिलीट होना।
हार्ड डिस्क से डिलीट डेटा को तीन तरह से रिकवर कर सकते है
रिसाइकिल बिन-
कम्प्युटर आपको यह सुविधा देता है कि यदि आपने कोई भी फाइल डिलीट किया है तो उसको रिसाइकिल बिन से उसे दुबारा प्राप्त कर सकते है यदि आपने रिसाइकिल बिन से भी डिलीट कर दिया है तो फाइल या फोटो को प्राप्त करने के लिए कमान्ड प्रोमप्ट की सहायता लेनी पड़ेगी।
कमान्ड के द्वारा-
कमान्ड प्रोम्पट आपकी तभी सहायता करेगा जब आपके हार्डडिस्क को कम्प्युटर डिटेक्ट कर रहा हो इस विधि में कोई जरुरी नही है कि किसी भी फाइल या फोटो को पूर्ण रुप से रिकवर किया जा सकता है। यदि रिकवर हो जाता है तो अच्छी बात है नही तो आपको साफ्टवेयर की सहायता लेनी पड़ती है। आइये कमान्ड के द्वारा हम देखते है कि फाइल को किस प्रकार रिकवर किया जाता है।
प्रेस विन्डोज + R
Type cmd
Open Command Prompt
अपने एक्सर्टनल हार्ड ड्राइव का लेटर चेक करे जो इन्टरनल ड्राइव के बाद के होते है। ये आमतौर पर F,G होते है।
अब Command Prompt पर इसे टाइप करें ATTRIB -H -R -S /S /D H:*.* (ATTRIB के बाद पहला लेटर आपके एक्स्टर्नल हार्ड ड्राइव का लेटर होगा जो यहां –H है
इतना लिखने के बाद इंटर की प्रेस करे।
आपका रिकवरी प्रोसेस शुरु हो जायेगा। जिसमें कम्प्युटर को कुछ समय लगेगा इसके बाद भी यदि फाइल रिकवर नही होता है तो आपको साफ्टवेयर की हेल्प लेनी पड़ेगी।
साफ्टवेयर के द्वारा-
जब आप की फाइल रिसाइकिल बिन या कमान्ड से रिकवर नही होता है तो फाइल को रिकरवर करने के लिए बाजार में बहुत सारे साफ्टवेयर( कुछ पापुलर साफ्टवेयर Easeus and Recuva है) मिल जायगें जिनकी सहायता से आप किसी भी फाइल को रिकवर कर सकते है यह साफ्टवेयर आपको प्रो वर्जन और फुल वर्जन दोनो में मिल जायेगा। प्रो वर्जन से आप अधिक मात्रा में डेटा रिकवर नही कर सकते है क्योकि इनकी कुछ फीचर लाक होते है सभी फीचर को अनलॉकर करने के लिए आपको फुल वर्जन को खरीदना पड़ेगा।