मनुष्य के शरीर में बहुत सारे अंग है इन सभी अंगो का अलग अलग योगदान होता है। अभी तक हमने जाना हमारी आँख,लीवर, किडनी, मेरु दण्ड, मेरुरज्जू,फेफड़े, तंत्रिका तंत्र, उत्सर्जन तंत्र, पाचन तंत्र आदि के बारे में जान चुके है अब हम लोग इस पार्ट में गाल ब्लेडर(पित्ताश्य) के बारे में जानेगें कि पित्ताशय का हमारे शरीर में क्या योगदान है और यह किस प्रकार काम करता है।
पित्ताशय क्या होता है। What is the gallbladder–
नाशपाती के समान आकार वाला पित्ताशय पेट के ऊपरी हिस्से में लिवर के नीचे स्थित होता है। यह पित्त प्रणाली का बी हिस्सा होता है जो पित्त रश के भण्डारन और परिवहन में मुख्य भूमिका निभाता है।
यह मुख्य रुप से पानी और नमक से बना होता है। इसी कारण यह शरीर से बिलीरुबिन को कम करने में हमारी मदद करता है।
पित्ताशय का काम Work of gallbladder-
पित्ताशय का काम होता है पित्तरश को जमा करना इसके अलावा जब यह सिकुड़ता है पित्तरश को छोटी आंत तक पहुंचाने का काम करता है जो यह वसा को तोड़ने में पाचन तंत्र की मदद करता है।
पित्ताशय को तीन भागो में बांटा गया है।
- फन्डस
- बाडी
- नेक
पित्ताशय में कितना पित्त रश एकत्रित होता है How much bile juice is stored in the gallbladder –
पित्ताश में लगभग 50 ml पित्तरश एकत्रित होता है।
पित्ताशय काम कैसे करता है how does the gallbladder work –
भोजन करने से पहले हमारा पित्ताशय पित्तरश से भरा रहता है। जब कोई व्यक्ति भोजन करता हैअथवा जब कोई व्यक्ति भोजन करना शुरु करता है तो गालब्लेडर को पित्त पथ के माध्यम से पित्ताशय को सिकुड़ने का एक सिग्नल प्राप्त करता है पित्ताशय जैसे ही सिकुड़ता है तो आवश्यकता अनुसार पित्तरश पित्ताशय से बाहर निकलता है और पित्तपथ के माध्यम से छोटी आंत में चला जाता है जहां यह भोजन में मिल जाता है।
पित्त Biliary –
पित्त एक हरे रंग का पदार्थ होता है जो लिवर द्वारा उत्तपन्न होता है यह पित्त ही भोजन को पचाने में सहायक होता है।
पित्ताशय के रोग Gallbladder disease-
पित्ताशय से समन्धित मुख्य रुप से दो बीमारी है ।
पित्ताशय में स्टोन का होना stone of Gallbladder –
पित्ताशय में स्टोन तब होता है जब कोलोस्ट्राल एंव पित्त में पाये जाने वाले अन्य पदार्थ एकत्रित हो जाते है तो पथरी का निर्माण होता है। पथरी का निर्माण तब भी होता है जो व्यक्ति शिघ्रता से वजन घटाना चाहते है। उनके भी पित्ताशय की थैली में पथरी होने की संभवना होती है। यह किसी भी व्यक्ति के पित्ताशय की थैली में पथरी है तो डॉक्टर उसको निकालने की ही सलाह देता है।
पित्ताशय़ में सूजन-
इस बिमारी से पीड़ित व्यक्ति को उल्टी, बुखार और पीलिया होने की शिकायत होती है।
पित्ताशय कैंसर –
कैंसर शऱीर के किसी भाग में हो जाय तो खतरनाक होता है। पित्ताशय का कैंसर अधिकत्तर पित्त की थैली में पथरी की वजह से होता है यदि पित्ताशय में कैंसर होता है तो लीवर और छोटी आंत दोनो में फैल जाता है।
विविध-
पित्ताशय में पित्त एकत्रित होता है।
पित्ताशय पित्त नलिकाओं के माध्यम से पाचन तंत्र द्वारा जुड़ा होता है।
पित्त पथ एक पाइप जैसी एक प्रणाली है जो आपके यकृत से पित्त को आपकी छोटी आंत तक ले जाती है।
अभी तक शोध के अनुसार एक स्वस्थ मनुष्य के पित्ताशय में एक बार यदि पथरी हो जाती है तो इसका गलना नामुमकिन है ऑपरेशन करके इसको निकालना ही मात्र एक इलाज है।
what is PH Scale पीएच स्केल के बारे में
Question of Cancer कैंसर से सम्बन्धित प्रश्न
About the Brain ब्रेन के बारे में