This image represent to Heat and temperature

Objective Question and answer of Heat and Temperature in hindi

Heat and Temperature जिसको उष्मा और ताप के नाम से जानते है यह विज्ञान का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता है इस भाग से विभिन्न प्रकार की परीक्षा जैसे PET, CTET, UPTET, BEd, Railway, SSC, IAS UPPCS और भी Governemt Exam or Private Exam जिनमे यहां से प्रश्न पूछे जाते है आइय़े Heat and Temperature MCQ को दे और अपने जानकारी को बढ़ाये । यदि विज्ञान का यह बहुविकल्पीय भाग आप को अच्छा लगे तो कमेन्ट बाक्स में जरुर बताये और यदि आप सभी को और किसी का बहुविकल्पीय प्रश्न चाहिये तो कमेन्ट बाक्स में बताये ।

उष्मा और ताप के  बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर Heat and Temperature Objective Question and answer –

1-उष्मा का S.I. मात्रक क्या है ?

a-जूल

b-थर्म

c-जूल और थर्म

d-डेसीबल

View Answer
Right Answer- जूल और थर्म दोनो उष्मा का मात्रक है

2- एक जूल कितने कैलोरी के बराबर होता है ?

a-1 कैलोरी

b-.50 कैलोरी

.c-24 कैलोरी

d-2 कैलोरी

View Answer
Right Answer- .24 कैलोरी के बराबर होता है

3-1 थर्म कितने उष्मीय इकाई के बराबर होता है ?

a-200000

b-500000

c-100000

d-50000

View Answer
Right Answer- एक थर्म 100000 ब्रिटिश ऊष्मीय इकाई के बराबर होता है

4-ताप का S.I. मात्रक होता है ?

a-कैल्विन

b-मीटर

c-ओम

d-पास्कल

View Answer
Right Answer- कैल्विन

5-प्रेशर कूकर में खाना कम समय कैसे पकता है ?

a-अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप बढ़ जाता है

b-प्रयुक्त पानी का वाष्पन पहतु कम होता है

c-चारो ओर से बन्द होने कारण वायु का प्रभाव नही पड़ता है

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप बढ़ जाता है

6-शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है, इसकी लम्बाई बढ़ जाती है लेकिन इसकी चौड़ाई

a-बढ़ती है

b-घटती है

c-अप्रभावित रहती है

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- भी बढ़ती है

7-वह थर्मामीटर जो 2000 डिग्री सेटीग्रेट मापने हेतु उपयुक्त हो वह है

a-पारा का थर्मामीटर

b-पूर्ण विकरण पाइरोमीटर

c-वाष्प दबाव थर्मामीटर

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर

8-जब जल को 0 से 100 डिग्री सेंटीग्रेट तक गर्म किया जाता है जल का आयतन ?

a-धीरे धीरे घटेगा

b-धीरे धीरे बढेगा

c-पहले बढेगा फिर घटेगा

d-पहले घटेगा फिर बढेगा

View Answer
Right Answer- पहले घटेगा फिर बढेगा

9-दाब बढाने पर बर्फ का गलनांक ?

a-घटता है

b-अपरिवर्तित रहता है

c-पहले बढ़ता है फिर घटता है

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- घटता है

10-किस तापमान पर पाठयांक सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापियों में एक ही होगें ?

a–40

b-100

c-47

d-40

View Answer
Right Answer- -40

11- तेज हवा वाली रात में ओस नही पड़ते है ?

a-हवा में नमी कम होती है

b-तापमान ऊंचा रहता है

c-आकाश साफ नही होता है

d-वाष्पीकरण की दर तेज होती है

View Answer
Right Answer- वाष्पीकरण की दर तेज होती है

12-कमरे को ठंडा किया जा सकता है ?

a-फ्रीज चालू कर

b-सम्पीडित गैस को छोड़ने से

c-कमरे की छत पर पानी डाल कर

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- सम्पीडित गैस को छोड़ने से

13-ग्रीष्म काल में आर्द्र ऊष्मा का अनुभव होता है ?

a-उमस वाला होता है

b-तीक्ष्ण होता है

c-झुलसाने वाला होता है

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- उमस वाला होता है

14-थर्मोस्टेट वह यंत्र है जो

a-तापक्रम को मापता है

b-किसी निकाय का तापक्रम स्वनियत्रित करता है

c-ठंड को नापता है

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- किसी निकाय का तापक्रम स्वनियत्रित करता है

15-कैल्विन पैमाने के किस बिन्दु पर जल उबलता है ?

a-373K

b-400K

c-250K

d-100K

View Answer
Right Answer- 373K

16- कार्बोरेटर कि स इंजन में होता है ?

a-भाप इंजन

b-प्रेट्रोल इंजन

c-डीजल इंजन

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- प्रेट्रोल इंजन

17- कणों के द्वारा हीट ट्रांसफऱ की क्रिया को कहते है ?

a-रेडियेशन

b-कन्डक्शन

c-ऊर्जा

d-दाब

View Answer
Right Answer- कन्डक्शन

18- कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का जरवाजा खोलकर रखने पर

a-कमरा हल्का सा गर्म हो जायेगा

b-कमरा हल्का सा ठंड हो जायेगा।

c-कमरा न तो गर्म होगा न ही ठंड होगा

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- कमरा हल्का सा गर्म हो जायेगा

19-पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी क्योकि ?

a-जमने पर जल का आयतन घट जायेगा।

b-जमने पर जल का आयतन बढ़ जायेगा

c-कांच उष्मा का कुचालक है

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- जमने पर जल का आयतन बढ़ जायेगा।

20- एक स्वस्थ्य मनुष्य के शरीर का ताप होता है ?

a-37 डिग्री फारेनहाइट

b-98.4 डिग्री कैल्विन

c-37 डिग्री सेल्सियस

d-98.4 डिग्री सेल्सियस

View Answer
Right Answer- 37 डिग्री सेल्सियस

21- जल का अधिकतम घनत्व होता है ?

a-373 केल्विन पर

b-237 कैल्विन पर

c-269 कैल्विन पर

d-277 कैल्विन पर

View Answer
Right Answer- 277 कैल्विन

22-प्रकाश वोल्टीय सेल होता है ?

a-सौर सेल

b-मोलर सेल

c-सल्फर सेल

d-थर्मल सेल

View Answer
Right Answer- सौर सेल

23-वातानुकूलन प्रणाली नियंत्रित करता है ?

a-वायु वेग

b-आर्द्रता को

c-वायु वेग को

d-सभी

View Answer
Right Answer- सभी

24-जलवाष्प में भण्डारित ऊष्मा कौन सी होती है ?

a-निरपेक्ष उष्मा

b-विशिष्ट उष्मा

c-गुप्त उष्मा

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- गुप्त उष्मा

25- शरीर मे पसीने का उपयोग क्या होता है ?

a-शरीर से जल की मात्रा संतुलित रखने में

b-शरीर में विष पदार्थ निकालने में

c-त्वचा के छिद्र से गन्दगी दूर रखने में

d-शरीर का ताप नियत्रित रखने में

View Answer
Right Answer- शरीर का ताप नियत्रित रखने पर

26- निम्नलिखित में से किस जगह पर पानी का क्वथनांक उच्चतम होता है ?

a-सुन्दर वन डेल्टा

b-नील डेल्टा

c-अरब सागर

d-मृत सागर

View Answer
Right Answer- मृत सागर

27-वायु के क्षेतिज गति से होने वाले उष्मा के अंतरण को कहते है ?

a-विकिरण

b-संवहन

c-चालन

d-अभिवहन

View Answer
Right Answer- अभिवहन

28- निम्नलिखित में कौन विद्युत अच्छा कुचालक होता है ?

a-बैकेलाइट

b-कांच

c-रबड़

d-सभी

View Answer
Right Answer- सभी कुचालक वह पदार्थ होते है जो विद्युत को अपने अन्दर प्रवाहित होने से रोकते है

29- ठंडे देशो में पारा के स्थान पर ऐल्कोहल को तापमापी द्रव के रुप में वरीयता दी जाती है ?

a-ऐल्कोहल का द्रवांक निम्नतम होता है

b-ऐल्कोहल पारा से अधिक सस्ता होता है

c-ऐल्कोहल आसानी से हर स्थान पर मिल जाता है

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- ऐल्कोहल का द्रवांक निम्नतम होता है

30-निम्न मे से उष्मा का सर्वोच्च चालक कौन सा है ?

a-जल

b-पारा

c-लकड़ी

d-प्लास्टिक

View Answer
Right Answer- पारा

31- बोलोमीटर मापने की एक युक्ति है ?

a-पौधो में वृद्धि को

b-वायु की गति के

c-उष्मीय विकिरण के

d-दाब के

View Answer
Right Answer- उष्मीय विकिरण के

32- न्यूनतम सम्भव ताप है ?

a–400 डिग्री सेंटीग्रेट

b–273 डिग्री सेंटीग्रेट

c-0 डिग्री सेंटीग्रेट

d–10 डिग्री सेंटीग्रेट

View Answer
Right Answer- -273 डिग्री सेंटीग्रेट

33-लोलक घड़िया गर्मियों में सुस्त हो जाती है क्यो ?

a-गर्मी में लोलक का वजन बढ़ जाता है

b-कुण्डली में घर्षण अधिक होने के कारण

c-लोलक की लम्बाई बढ़ ताजी है जिसकी वजह से इसके दोलन में अधिक समय लगता है

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- गर्मी में लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिसकी वजह से इसके दोलन में अधिक समय लगता है

34- उष्मा का सबसे अच्छा चालक कौन सा है ?

a-लकड़ी

b-चाँदी

c-रबड़

d-प्लास्टिक

View Answer
Right Answer- चाँदी

35- एक आदर्श सुचालक का उष्मीय प्रतिरोध क्या होगा ?

a-शून्य होगा

b-अन्नत होगा

c-शून्य से अधिक होगा

d-शून्य से कम होगा

View Answer
Right Answer-शून्य होगा

37-खाना पकाने वाले बर्तन का निचे वाला हिस्सा काला होता है ऐसा क्यो

a-काली सतह आसानी से साफ हो जाता है

b-काली सतह होने से बर्तन को जल्दी क्षति नही पहुंचता है

c-काली वस्तु अधिक गर्मी को अवशोषित करती है।

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- काली वस्तु अधिक गर्मी को अवशोषित करती है

38- उबलते जल की अपेक्षा भाप से जलने पर अधिक कष्ट होता है क्योकि भाप की गुप्त उष्मा

a-एक समान होती है

b-कम होती

c-अधिक होती है

d-शून्य होती है

View Answer
Right Answer- गुप्त उष्मा

39- सूर्य से पृथ्वी तक उष्मा का संचरण किस विधि से होता है ?

a-चालन

b-विकिरण

c-संवहन

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- विकिरण

40- जब किसी वस्तु को गर्म करते है तो उसके अणुओ की गति

a-बढ जायेगी

b-कम हो जायेगी

c-वस्तु का भार बढ़ जायेगा

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer-अणुओं की गति बढ़ जायेगी

41- निम्न मे से उष्मा के संचरण की विधि है

a-संवहन

b-विकिरण

c-चालन

d-सभी

View Answer
Right Answer- सभी

42-उष्मा ऊर्जा के कितने प्रतिशत भाग को कार्य में परिवर्तित कर सकता है यह उष्मा के गतिकी का कौन सा नियम है ?

a-प्रथम नियम

b-द्वितीय नियम

c-तृतीय नियम

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- द्वितीय नियम

43-उष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया ?

a-सेल्सियस

b-फारेनहाइट

c-रमफोर्ड

d-डेवी

View Answer
Right Answer- रमफोर्ड

44-रेफ्रिजरेटर में खाद्य पदार्थ ताजा रखने हेतु सुरक्षित तापमान है ?

a-40C

b-400C

c-00C

d-80C

View Answer
Right Answer-40C

45- किसी गैस की आंतरिक ऊर्जा तापक्रम का एक फलन है यह किसका कथन है ?

a-जूल का नियम

b-बॉयल का नियम

c-चार्ल्स के अनुसार

d-इनमें से कोई नही

View Answer
Right Answer-चार्ल्स के अनुसार

46- तरल पदार्थ का घनत्व गरम करने पर

a-बदलता नही है

b-बढ़ जाता है

c-कम हो जाता है

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer-कम हो जाता है

47-वायु मे ध्वनिका वेग क्या करता है ?

a-तापमान के घटने से घटता है

b-तापमान पर आश्रित नही रहता है

c-तापमान के बढने पर बढ़ता है

d-तापमान के बढ़ने से घटता है

View Answer
Right Answer- तापमान के बढ़ने से घटता है

48- जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान ऊपर से निचे की तरफ कर दिया जाय ?

a-आयतन पहले बढेगाऔर बाद में घटेगा

b-आयतन में कोई परिवर्तन नही होगा

c-आयतन पहले घटेगा और फिर बढेगा

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer-आयतन पहले घटेगा और फिर बढ़ेगा

49- कौन सी धातु साधारण ताप पर द्रव अवस्था में रहती है ?

a-वैसलीन

b-पारा

c-ब्रोमीन

d-कापर

View Answer
Right Answer-पारा

50-आर्द्रमापी के द्वारा क्या मापा जाता है ?

a-आर्द्रता

b-दाब

c-बल

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer-आर्द्रमापी द्वारा आर्द्रता मापी जाती है

यांत्रिकी के बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.