Utility Software
कम्प्युटर काम करता है साफ्टवेयर पर ये सभी साफ्टवेयर एप्लीकेशन साफ्टवेयर या सिस्टम साफ्टवेयर से सम्बन्धित होते है इन साफ्टवेयर में से कुछ साफ्टवेयर सिस्टम साफ्टवेयर के साथ इंस्टाल होते है कुछ साफ्टवेयर को जरुरत के मुताबिक इंस्टाल करते है।
जब हम बाद में कोई एप्लीकेशन साफ्टवेर इंस्टाल करते है तो इनके साथ कुछ ऐसे प्रोग्राम इंस्टाल हो जाते है जिनसे कम्प्युटर को क्षति पहुचने लगती है। तब अन्य फाइलो को बचाने के लिए हमे युटिलीटि साफ्टवेयर की जरुरत पड़ती है।
इसके अलावा युटिलीटि साफ्टवेयर की जरुरत तब हमे पड़ती है जब कम्प्युटर की कार्य क्षमता को बढ़ाना होता है।
आइये जानने की कोशिश करते है युटिलीटि साफ्टवेयर क्या होता है-
Utility Software वह साफ्टवेयर होते है जिनकी सहायता से सिस्टम की कार्य क्षमता को बढ़ाया जाता है।
युटिलिटी साफ्टवेयर की सहायता से कम्प्युटर के विभिन्न काम करते है। जैसे –
डिस्क डीफ्रैग्मेन्ट, स्कैन डिस्क, डिस्क क्लीन, वायरस से सुरक्षा,फाइल कम्प्रेशन के द्वारा कम्प्युटर की स्पीड अच्छी बनायी जाती है।
Disk Defragmenter-
जब एक युजर बहुत सारी फाइलो को कम्प्युटर के डिस्क मे रखता है तो उन फाइलो के बीच में कुछ स्थान छूट
जाता है इस तरह बुहत सारी फाइलो के बीच में बहुत सारे स्थान छूट जाते है उन सभी फाइलो को एक स्थान पर करने के लिए तथा खाली जगह को एक स्थान पर करने के लिए जिस प्रासेस का प्रयोग करते है उसे Disk defragmentation कहते है।
इस तरह हार्ड डिस्क की परफार्मेन्स तेज हो जाती है।
Disk defragmentation कमान्ड को निम्न प्रकार से प्रयोग कर सकते है
Click – Start-Windows Administrative tool- Defragment and optimize Drives-Select the Disk-click optimize
Disk clean–