VGA (Video Graphics Array)
VGA – इसे हम Video graphics array के नाम से जानते है यह कम्प्युटर के हार्डवेयर का एक पार्ट है जो कम्प्युटर के सीपीयु से मानीटर के जोड़ने के लिए बनाया गया था। वैसे तो हम जानते है कि कम्प्युटर में बहुत सारे पोर्ट होते है हर पोर्ट का अलग अलग रोल होता है उसी मेसे एक पोर्ट होता है VGA पोर्ट जिसके बारे में हम लोग जानने की कोशिश करते है।
VGA Port का प्रयोग कम्प्युटर मानीटर,टीवी, प्रोजेक्टर, लैपटॉप, वीडियो कार्ड आदि में इस तरह की डिवाइसो में विडियो को दिखाने के लिए प्रयोग करते है।
पहली बार VGA का प्रयोग –
Video Graphics array का पहली बार प्रयोग आईबीएम द्वारा 1987 में पीएस2 कम्प्युटर में किया गया था।
VGA का काम –
इस केबल का काम मदरबोर्ड या ग्राफिक्स कार्ड से जो सिंग्नल निकलता है उसको मानीटर तक पहुचाना
इस दोनो प्रक्रिया में मानीटर तथा सीपीयु जिस केबल से जुड़े होते है उस केबल को वीजीए केबल कहते है।
वीजीए केबल-
इसके एक सिरे को मेल कनेक्कटर तथा दूसरे को फीमेल कनेक्कटर कहते है। दोनो तरफ 15 पिन होते है जो तीन भागो में 5 पिन में बटे होते है। जिसकी सहायता से सीपीयु तथा मानीटर को कनेक्ट करते है।