Twitter- ट्विटर विश्व की जानी मानी सोशल नेटवर्क वेबसाइट है इसकी सहायता से एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से जुड सकता है। और अपने बातो को दूसरो को सामने प्रस्तुत कर सकता है।
यदि आप ट्विटर के बारे में नही जानते है तो आप को यहां पूरी जानकारी मिलेगी कि ट्विटर क्या है कब बना इसको किसने बनाया, इसका हेडक्वाटर कहां है,कैसे काम करता है सारी जानकारी आप को प्रदान की जायेगी।
ट्विटर- यह एक Social network Website है जिसका प्रयोग लोगो तक अपने मेसेज को भेजने के लिए किया जाता है इस वेबसाइट पर यदि आपका एकाउन्ट नही तब भी आप दूसरे के मेसेज को पढ़ सकते है लेकिन यदि आप किसी के पास मेसेज भेजना चाहते है तो आपका एकाउन्ड होना आवश्यक है। आज कल हर वह पर्सन जो पापुलर है ट्विटर का प्रयोग करता है चाहे वह देश का प्रधानमंत्री हो या राष्ट्रपति हो या अभिनेता हो या कोई स्पेस एजेंसी हो सभी का आपना एकाउन्ट ट्विटर पर है। यह आपको एक बार में अपने 140 शब्द लिखने की इजाजत देता है। 140 शब्दो से अधिक नही लिख सकते है
Twitter की स्थापना- ट्विटर की स्थापना 21 मार्च 2006 को की गई थी
हेडक्वाटर-सैन फ्रांसिस्को कैलीफोर्निया सयुक्त राज्य अमेरिका में है।
अध्यक्ष- इसके अध्यक्ष डोर्सी है
सीईओ- इवान विलियम्स
निदेशक क्रियेटिव- विज स्टोन
ट्विटर का प्रयोग- इसकी वेबसाइट को आफ डेस्कटाम, लैपटाप,या मोबाइल सभी डिवाइसो मे कर सकते है इसको आप ब्राउजर की सहायाता से ओपेन कर सकते है या इसके ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर कर सकते है । ट्विटर के मेसेज को आप बिना एकाउन्ट में भी देख सकते है लेकिन मेसेज भेजने के लिए या कंमेंट लिखने के लिए आपका एकाउन्ट होना आवश्यक है
इसके लिए आप अपने ब्राउजर मे www.twitter.com टाइप करेंगे
आपको दो आपशन मिलेगा। 1) साइनअप 2) लागइन
यदि आपका एकाउन्ट है तो लागइन करते है नही है तो साइनअप करते है
साइनअप पर जैसे ही किल्क करेगें एक नया डायलाग बाक्स खुलेगा।
नाम के स्थान पर अपना नाम डाले
फोन के स्थान पर मोबाइल नम्बर डाले इसके अलावा आप मोबाइल नम्बर के स्थान पर आप अपना ईमेल आइडी भी डाल सकते है।
इसके बाद आप अपना जन्म दिन का महीना तारीख तथा साल की इंट्री करेगें।
Next पर किल्क करेगें। जैसे ही आप नेक्सट पर किल्क करेगें आप के ईमेल आइडी अथवा मेल पर एक Verification code जायेगा। वैरी फाई करेने के लिए वैरीफिकेशन कोड इंटर करने के बाद आप नेक्सट पर किल्क करे। आपका देश का कोड इंटर करगें। फिर मोइबल नम्बर इंटर करेगें। नेक्सट पर किल्क करेगें जैसे नेक्सट पर किल्क करेगें आपके पास ट्विटर की तरफ से काल जायगा। वैरिफिकेशन कोड बताने के लिए आफ वेरिकेशन कोड इंटर करेगे। फिर नेक्सट पर किल्क करेगें।
उसके बाद पासवर्ड इंटर करगें। और नेक्सट पर किल्क करेगें।
पासवर्ड इंटर करने के बाद आप आपकी प्रोफाइल बन कर तैयार हो जायेगी।
अब आप अपना फोटो लगा सकते, अपने बारे में लिख सकते है अथवा स्कीप कर सकते है। और अपलोड कान्टेक्ट पर किल्क करे। अब आप का ट्विटर एकाउन्ट बन कर तैयार हो गया है