1-हालीवुड की फिल्म जेम्सबांड में जेम्सबांड का किलदार निभा चुके सीन कॉनेरी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया
सीन कॉनरी 6 फिल्मो में जेम्सबांड का किरदार निभा चुके है
इनको ऑस्कर,बाफ्टा और तीन गोल्डेन ग्लोब सहित कई पुरस्कार मिल चुका है।
कॉनेरी को सन 2000 में हॉलीरूड पैलेस में ब्रिटेन की महारानी द्वारा नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया था। सीन कॉनेरी 007 की विभिन्न फिल्मों में काम किया है।
डॉक्टर नो
फ्रॉम रशिया विथ लव
गोल्ड फिंगर
थंडरबॉल
यू ओनली लिव ट्वाइस
डायमंड्स आर फॉरवेयर
2-प. बंगाल में बनेगा भारत का पहला टायर पार्क
पं बंगाल की राजधानी कलकत्ता में देश का पहला बेकार टायरो को कला के रुप में प्रदर्शनी करने के लिए पार्क बनेगा। इस पार्क में बेकार हो चुके टायरो से कालकृति बना कर लगाया जायेगा।