रुस द्वारा अमेरिका के व्हिसिल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन को शरण देने का फैसाल किया है
2013 में व्हिसिल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन अमेरिका की खुफिया सुचना को उजागर करने की वजह अमेरिका की खुफिया समुदाय पूरी तरह से हिल गया था । जिसके के बाद से व्हिसिल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन मास्को में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे है।
स्नोडेन अमेरिकी के खुफिया एजेंसी एनएसए मे कांट्रेक्ट पर काम कर रहे थे। अमेरिका द्वारा घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निगरानी की जाती थी इस निगरानी को एडवर्ड स्नोडेन ने उजागर कर दिया था। जिससे अमेरिका की खुफिया एजेंसी पूरी तरह से हिल गयी थी।
अमेरिका द्वारा खुफिया फाइल को लीक करने के कारण जासूसी का मुकदमा किया है वह यहां आये और आपराधिक सुनवाई का सामान करे।
एडवर्ड स्नोडेन रूसी वकील एनाटोली कुचेरेना ने कहा कि स्नोडेन की निवास अनुमति एक्सपायर हो चुकी थी और वह इसे बढ़ाना चाहते थे। वकील ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रक्रिया आम दिनों से ज्यादा लंबी हो गई। अप्रैल में दस्तावेज सौंपा गया था और गुरुवार को स्थायी निवास का अधिकार मिला है।