नासा का ओसिरिस रेक्स अंतरिक्ष यान बेनू ग्रह से सेम्पल कलेक्ट करेगा
नासा का सोचना है कि बेनु ग्रह जिसे छुद्र ग्रह के नाम से जानते है यह ग्रह 150 साल के दरम्यान धरती के काफी करीब आ जायेगा। जो धरती को काफी नुकसान पहुचा सकता है इसलिए नासा ने ओसिरिस रेक्स अंतरिक्ष यान को भेजा है जो इस ग्रह का जांच कर सके
नासा के अनुसार बेनू ग्रह धरती से 29 करोड़ किलोमीटर दूर है। यदि नासा कोई सिंग्नल भेजता है तो वहां पहुचने में 16 मिनट लगते है। ओसिरिस रेक्स को 2016 में अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया था और वह बड़े वैन के आकार का है। उसे बेनू तक पहुंचने में दो साल लगे। तब से छह मीटर लंबा और 2,100 किलो भारी टेस्ट यान छुद्र ग्रह के चक्कर काट रहा है।
जब ओसिरिस रेक्स अंतरिक्ष यान बेनू ग्रह के काफी नजदीक पहुचेगा। तो उसमें लगी रोबोट फंक्शन द्वारा एक हाथ बाहर निकलेगा जिसका नाम टागसैम है वह बेनू की सतह को 5 सेकेण्ड के लिए छुएगा और नाइट्रोजन गैस छोडेगा जिससे बेनू से धूल उडेगा उस धूल के 60 से 2000 ग्राम धूल को लेकर वहां से आगे बढेगा फिर इस धूल की लैब में जांच होगी।
नासा द्वारा भेजा गया ओसिरिस रेक्स पहला अमेरिकी अंतरिक्ष यान है जो किसी क्षुद्र ग्रह के लिए भेजा गया है ।
This is beneficial study for all