उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री द्वारा देहरादून में 63 करोड़ 75 लाख की परियोजना का भूमि पूजन किया गया।
नमामि गंगे परियोजना के तहत उत्तराखम्ड के मुख्यमंत्री त्रिवन्द्र सिंह रावत द्वारा उत्तराखण्ड की राजधानी में 63 करोड़ 75 लाख की योजनाओं का भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया। इस योजना के तहत निम्न काम किये जायेगें। 177 नालों और रिस्पना नदी के आसपास के घरों के सीवर पाइपों को टेप कर शोधन किया जाएगा.
एक सीवर पम्पिंग स्टेशन का निर्माण कार्य किया जाना है.
योजना के तहत 32 किलोमीटर की केरियर लाइन का निर्माण किया जाना है.
63 करोड़ 75 लाख से अधिक लागत से किए जाएंगे काम.
उत्तराखण्ड के राज्यपाल——–बेबी रानी मौर्या उत्तराखण्ड के राष्ट्रीय उद्यान——-जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान गोविंद राष्ट्रीय उद्यान, नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान, फूलो की घाटी राष्ट्रीय उद्यान
Good Sir