याहू ग्रुप को जल्द ही बन्द किया जा रहा है
याहू ग्रुप कम्पनी द्वारा बन्द करने का फैसला लिया गया है अब आप याहू ग्रुप की सभी सर्विस का लाभ नही ले पायेगें। कम्पनी ने कहा कि आधिकारिक रुप से याहू की सभी सर्विसे 15 दिसम्बर तक बन्द कर दिया जायेगा। लेकिन कम्पनी ने यह भी कहा है कि याहू की ई-मेल सर्विसे चालू रहेगी और यदि आप इसका प्रयोग करते है तो आप मेल भेज सकते है तथा रीसिव भी कर सकते है
यदि आप याहू ग्रुप का प्रयोग मेल करने के लिए करते है तो आप 15 दिसम्बर के बाद नही कर पायेगें।