लेमरु रिजर्व मे हाथियो को गांवो की खेतो को हानि पहुचाने से रोकने के लिए जंगल के चारो तरफ कटहल बरगद तथा पीपल के पेड़ लगाये जायेगा। इसके लिए सरकार द्वारा 94 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ है।
इसका 45 प्रतिशत हिस्सा हाथियो के मार्ग पर खर्च किया जायेगा इसके लिए नदी नालो में स्टाम डेम व एनीकट बनाने में खर्च किया जायेगा
जिन क्षेत्रो में जंगल मैदान बन गया है वहां पर घास लगाया जायेगा ताकी हाथी खेतो की तरफ रुख न करे।
लेमरू रिजर्व छत्तीसगढ़ में स्थित है जो हाथियो के निवास के लिए प्रसिद्ध है इसलिए इसे लेमरु एलिफैंट रिजर्व भी कहते है।