फूक मारते ही मिलेगी कोरोना रिपोर्ट
भारत तथा इजरायल के वैज्ञानिक द्वारा ऐसी जांच किट बनाया गया है जिसकी सहायता से कोरोना की रिपोर्ट चंद मिनटो मे मिल जायेगा।
यह जांच किट कुछ दिनो में ही बाजार में आ जायेगा। इश तकनीक में एक विशेष प्रकार का टयूब होता है जिसमें मरीज को फूक मारनी रहती है। इसके बाद एक मिनट में रिपोर्ट आ जायेगी।
इस प्रकार का उपकरण अभी तक किसी देश के पास उपलब्ध नही है ।
इस्राइल के भारत में दूतावास अधिकारी रॉन मल्का ने बताया है कि इस्राइल चाहता है कि भारत इस रैपिड टेस्टिंग किट के उत्पादन का हब बने। इस जांच किट का प्रोजेक्ट एडवांस्ड स्टेज में हैं, मुझे लगता है कि ये कुछ चंद दिनों की बात है जैसा की मैंने इस प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों से सुना है। संभव है कि दो से तीन सप्ताह में इसपर निर्णय हो जाएगा और महामारी में इसका लाभ लोगों को मिल सकेगा।
Corona test will be free from pain