भारत की तटीय क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए भारत द्वारा गश्ती पोत विग्रह को लांच किया गया है
इसे औपचारिक रुप से कट्टूपल्ली में अनावरण किया गया है
अत्याधुनिक नौवहन एंव संचार उपकरणों से यह पोत लैस है जिस तटीय क्षेत्र को सुरक्षित करने में मजबूती मिलेगगीं
विग्रह एलएंडटी द्वारा विकसित सातवां तथा अंतिम पोत है इसके लिए रक्षामंत्रालय द्वारा 2015 में 1432 करोड़ में समझौता हुआ था।
इस पोत की अधिकतम रफ्तार 26 नाट्स है
यह एक बार बिना रुक 10,000 किलोमीटर की यात्रा कर सकता है
यह दो इंजन वाले हेलीकाप्टर से लैंस है
इस पर 14 अधिकारी और 102 क्रू सदस्य तैनात होगें।