असम के मुख्यमंत्री द्वारा कृषि उत्पादों की बिक्री के लिए किसान रथ मौबाइल ऐप लांच किया
कृषि उत्पादो की समय पर बिक्री की सुविधा के लिए किसान रथ (फल और सब्जियां) मौबाइल ऐप को असम के मुख्यमंत्री द्वारा लांच किया गया है
इस ऐप द्वारा क्रेता-विक्रेता नेटवर्क को बढ़ावा दिया जायेगा।
यह ऐप राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित किया गया है
इस ऐप को असम एग्रीबिजनेस एंड रुरल ट्रांसफॉर्मेशन परियोजना द्वारा जमीन पर लागू किया जायेगा।
यह ऐप असमिया, हिन्दी, अंग्रेजी में चलाया जा सकता है
असम की राजधानी————दिसपुर
असम के मुख्यमंत्री———– सर्वानन्द सोनोवाल
असम के राज्यपाल————जगदीश मुखी
मानस नेशनल पार्क असम में स्थित है।