तेलगू स्टार जय प्रकास रेड्डी का निधन हो गया
तेलगू स्टार जय प्रकाश रेड्डी का हार्ट अटैक से 74 साल में निधन हो गया। आन्ध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चन्द्र बाबू नायडू तथा फिल्म इंडस्ट्री ने इनके निधन पर श्रद्धांजली अर्पित की है
इन्होने ने फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल जब थे तब डेब्यू किया। 1988 में आयी फिल्म ब्रम्ह पुत्र में सब इस्पेक्टर की भूमिका निभाई। इन्होने 1999 में आयी फिल्म समरसिम्हा रेड्डी के बाद पीछे मुड़कर नही देखा।
इनकी आखरी फिल्म सुपर स्टार महेश बाबू सरिलारु नीकेवरु जो इसी साल रीलीज हुयी है