रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा रुस दौरे के दौरान एके-203 राइफल , तथा एके-47 का नवीनतम तथा उन्नत प्रारुप का निर्माण अब भारत में होगा इसके लिए रुस की सरकार से समझौता हुआ है
यह इंडियन स्मॉल ऑर्म्स सिस्टम (इनसास) का स्थान लेगा।
रूसी समाचार एजेंसी के मुताबिक इन रायफलों को भारत में संयुक्त उद्यम भारत-रूस राइफल प्राइवेट लिमिटेड (आइआरआरपीएल) के तहत बनाया जाएगा। इसकी स्थापना आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) और कलाशनीकोव कंसर्न तथा रोसोबोरेनेक्सपोर्ट के बीच हुई है।