दो साल से कम सयम में खत्म होगा कोरोना
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उम्मीद जताई है दो वर्ष से कम समय में कोरोना खत्म हो जायेगा।
WHO के प्रमुख टेड्रोस एधनोम घेब्रेयेसुस(Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि 1918 में शुरु हुआ स्पेनिश फ्लू दो वर्ष में समाप्त हो गया था।
उन्होने कहा जिस तरह दुनिया एकजुट है वायरस को खत्म करने के लिए इसी तरह अगर एकजुट रही तो कोरोना वायरस को दो साल के अन्दर खत्म कर दिया जायेगा।
WHO प्रमुख ने कहा आज हमारे पास बहुत सारे साधन एक दूसरे से जुड़ने के लिए इस लिए कोरोना वायरस भी उतना ही तेजी से फैल रहा है। इसी तरह हमारे पास तकनीक तथा ज्ञान है किसी भी समस्या को शीघ्रता से समाप्त करने के लिए।