इंडियन रेलवे ने बनाया एंटी कोरोना कोच
भारत में कोरोना का केस कम नही हो रहा है फिर भी लोग एक शहर से दूसरे शहर में यात्रा कर रहे है इसको देखते हुए इंडियन रेलवे ने एंटी कोरोना कोच बनाया है जिससे यात्री सुरक्षित अपने गनतब्य तक पहुच सके।
रेलवे के इस कोच में विभिन्न प्रकार की सुविधा जिससे आप कोरोना से बच सकते है
इसे कपुरथला रेल कोच फैक्ट्री द्वारा बनाया गया है इसका इन्होने नाम पोस्ट कोविड कोच रखा है
हैड्सफ्री सुविधाए है
जैसे सारी चीजो को पैर से इस्तेमाल करेगें जैसे-दरवाजा खोलना, पानी का नल , साबुन निकलने की मशीन, टॉयलेट का दरवाजा , पैर से चलने वाल फ्लश वाल्ब और बहुत सी सारी चीजे जिसमें हम हाथ का प्रयोग करते थे ।
प्लाज्मा एयर प्यूरीफायर
यह एसी वाले कोच में पाइप के अन्दर प्लाज्मा एयर उपकरण लगा है यह टेक्निक हवा की मदद से एसी कोच के अन्दर की हवा औस सतहो को वायरस से मुक्त रखेगा।
टाइटेनियम डाई-ऑक्साइड कोटिंग की सुविधा है. नैनो बनावट वाली टाइटेनियम डाई-ऑक्साइड कोटिंग दरअसल फोटोएक्टिव (प्रकाश द्वारा सहज प्रभावित) मटिरियल के रूप में कार्य करती है. यह पानी आधारित कोटिंग पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाती है, ये वायरस, बैक्टीरिया, फफूंदी एवं फंगस को नष्ट कर इन्हें पनपने नहीं देती है