मानव संसाधन विकास मंत्री IIT दिल्ली ने मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत कोरोना जांच किट लांच किया है जिसे COROSURE के नाम से जानते है इस किट के द्वारा तीन घंटे के अन्दर रिपोर्ट आ जायेगा। यह किट जल्द ही मार्केट में उपलब्ध होगा।
आईआईटी दिल्ली की ओर से अब किट को बनाने की तकनीक को न्यूटेक मेडिकल डिवाइस के साथ साझा किया जा रहा है, जिसके बाद हर महीने बीस लाख टेस्ट किए जा सकेंगे.
इस टेस्ट किट कीमत —-399
RNA किट—————–150
बाजार में किट की कीमत—650