1-उत्तर प्रदेश में मिशन 2020 के तहत 25 करोड़ पेड़ लगाये जायेगे। इस मिशन का शुभारंभ मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कुकरेल वन में किया है।
2- एनपीसीआई ने देश में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणाली के संचालन के लिए अम्ब्रेला ऑर्गेनाइजेशन हैदराबादम में 500 करोड़ रुपये के निवेश पर अपना डेटा सेन्टर विकसित करेगां।
एनपीसीआई———–नेशनल पेयमेन्ट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया |
3-दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने विश्व का सबसे बड़ा कोविद अस्पताल राधा सोमी सत्संग ब्यास में 10,000 बेड वाला सरदार पटेल कोविद केयर सेंटर एंड हास्पिटल का शुभारंभ किया है
4- हाल ही में ओड़ीशा सरकार द्वारा बलराम योजना शुरू किया गया है
ओड़ीशा सरकार भूमिहीन किसानो को कृषि लोन देने के लिए यह योजन शुरू किया है ।
इस योजना के अन्तर्गत लगभग सात लाख किसानो को 1,040 करोड़ रुपये का कर्ज दिया जायेगा। |
5- सरकार औऱ विश्व बैंक ने सूक्ष्म , लघु और मध्य उद्योग की आपात प्रतिक्रिया के लिए 75 करोड़ डॉलर पर हस्ताक्षार किये है
6- केन्द्र सरकार द्वारा नौ राज्यो में टिड्डी नियंत्रण अभियान चलाया गया है
गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़,बिहार, हरियाणा,पंजाब,राजस्थान आदि राज्य शामिल है
ढ़ाई लाख हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियत्रण अभियान चलाया जा रहा है |
7- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शिक्षको तथा छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए सोशल नेटवर्क साइट फेसबुक के साथ साक्षेदारी की है
8- IIT कानपुर ने वर्चुअल क्लास सिस्टम मोबाइल मास्टरजी विकसित किया है।
मोबाइल मास्टरजी’ वीडियो को हॉरिजॉन्टल (टेबल) और वर्टीकल (ब्लैकबोर्ड) स्थितियों में भी इमेज को कैप्चर कर सकता है। |
9- कुवैत की नेशनल असेंबली की कानूनी और विधायी समिति ने एक्सपैट कोटा बिल को मंजूरी दे दी है।
इस बिल के पास होने से कुवैत में रह रहे भारत के लगभग 8 लाख भारतीय को कुवैत छोड़ना पर सकता है
कुवैत की कुल संख्या 40.3 लाख है जबकि वहां पर भारतीय की संख्या 10.45 लाख है इस बिल के अनुसार कुवैत में भारतीय की संख्या 15 प्रतिशत से अधिक नही होना चाहिए। |
10-कोरोना वैक्सीन जिसका नाम कोवेक्सिन जिसको भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद तथा भारत बायोटेक ने मिलकर तैयार किया है को 15 अगस्त 2020 को लांच करना चाहते है
इस दवा के ट्रायल के लिए पं बंगाल के दुर्गापुर के रहने वाले चिरंजीत धीबर का चयन किया गया है। |