फ्रांस के प्रधानमंत्री एडोर्ड फीलिप ने इस्तीफा दे दिया लेकिन जबतक नये प्रधानमंत्री का चुनाव नही हो जाता तब तक ये कार्यभार संभालते रहेंगे।
कोरोना संकट के दौरान फ्रांस के प्रधानमंत्री की काफी आलोचना हुआ था तथा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन की गिरती हुई साख के कारण राष्ट्रपति मंत्रीमंडल में कुछ परिवर्तन करना चाह रहे थे। क्योकि फ्रांस में राष्ट्रपति ही प्रधानमंत्री को चुनते है
फ्रांस की राजधानी ————–पेरिस
फ्रांस की मुद्रा ——————-यूरो