1-कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने मल्टी लोकेशन क्लेम सेटेलमेंन्ट का शुभारंभ किया है
इसका हेडक्वाटर दिल्ली में है
सीइओ- सुनिल भर्तवाल |
2-क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष केविन रॉबर्टस ने मंगलवार को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष निक हॉकले होगें
3- उत्तर प्रदेश के छोटे से जिले बलिया के बने पीपीई किट को भारत सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गयी ।
उत्तर प्रदेश की राजधानी—लखनऊ
उत्तर प्रदेश की मुख्य मंत्री —-योगी आदित्य नाथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल—– आन्नदी बेन पटेल उत्तर प्रदेश के — उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कुक्कुट पालन कर्ज योजना शुरू की है |
4- यूएन चीफ एंटोनियो गुटरेश ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जम्मू काश्मीर में पैलेट गन का इस्तेमाल करना बंद करे
5- महावीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट जनरल मोहन वोहरा का कोविड-19 से निधन हो गया ।
6- हाल ही सरकार द्वारा कंडीशनल कैश ट्रांसफर योजना का नाम बदलकर बाल श्रमिक विद्या योजना कर दिया है
इससे 13 मंडल के दो हजार बाल श्रमिक अनाथ बच्चो को लाभ होगा
इस योजना के अन्तर्गत बालको को 1000 तथा बालिकाओं को 1200 रुपये मिलेगा। राज्य सरकार ने वर्ष 2007-08 में 10 जिलों में बतौर पायलट प्रोजेक्ट कंडीशनल कैश ट्रांसफर योजना शुरू की थी |
7- हाल ही भारत में बने छींट के कपड़ो पर युरोप द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया
8-अंतर्राष्ट्रीय परिवार प्रेषण दिवस हर साल 16 जून को मनाया जाता है।
यह आईडीएफआर हर साल दुनिया भर में मनाया जाता है। |
9- न्यजीलैण्ड के पूर्व क्रिकेटर मैट पूवर का निधन हो गया
10- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा सहकार मित्र योजना का शुभारंभ किया गया ।