सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके
डेली करेन्ट अफेयर्स
1- भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय वैक्सीन अलांयस को डेढ़ करोड़ देने का वादा किया।
इसकी आयोजन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन द्वारा किया गया था । |
2- सरकार द्वारा तब्लीगी जमात में शामिल 960 विदेशी नागरिको पर 10 साल के लिए भारत आने पर प्रतिबंध लगा गया है ।
3- 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस है।
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार अब की बार विश्व पर्यावरण दिवस का थीम समय और प्रकृत है । |
4- फिल्म निर्माता अनिल सूरी का कोरोना की वजह से निधन ।
कर्मयोगी तथा रोजतिलक जैसी फिल्मो का निर्माण इन्होने किया था। |
5- हाल ही दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा दिल्ली कोरोना ऐप लान्च किया गया है ।
इस ऐप से आप को यह पता चलेगा कोविड -19 अस्पताल कितने बेड खाली है और भी बहुत सारी जानकारी इस ऐप द्वारा आप प्राप्त कर सकते है |
6- मोन्टेक सिंह आहुलवालिया ने हाल ही बैकस्टेज -द स्टोरी बिहांइड इंडिया हाई ग्रोथ यिअर्स को लिखा है
7- रविश कुमार को फिनलैण्ड में भारत के अगला राजदूत नियुक्त किया गया
फिनलैण्ड के प्रधानमंत्री—साना मरीन | फिनलैण्ड के राष्ट्रपति –सुली निनिस्टो |
फिनलैण्ड की राजधानी—हेलसिन्की | फइनलैण्ड की मुद्रा–युरो |
8-ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पीयनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक भारत की यशस्विनी देशवाल ने जीता है । आशीष डबास दूसरे स्थान पर रही है
इन्होने टोक्यो ओलेम्पिक का टिकट प्राप्त कर चुकी है
यशस्विनी देसवाल हरियाणा की रहने वाली है |
9- जम्मू काश्मीर के उपराज्यपाल द्वारा वहाँ के कर्मचारियो के लिए मेरा वतन ऐप लान्च किया गया ।
जम्मू काश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चन्द्र मुर्मू है
इस ऐप की सहायाता से यहां के सरकारी कर्मचारी वेतन संबन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते है |
10-अबु धाबी स्थित निवेशक कंपनी मुबादाला इन्वेस्टमेंट कंपनी जियो प्लेटफार्म में 1.85 फिसदी हिस्सेदारी खरीदेगी।
संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी –अबुधाबी | प्रधानमंत्री ––मोहम्मद बिन राशिध अल मकतूम |
मुद्रा – दिरहम | राष्ट्रपति —खलीफा बिन जायद अल नाहयान |
मबादाला के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीइओ- खलादून अल मूबारक | हेडक्वाटर-अबुधाबी |
स्थापना 19 जनवरी 2017 | रिलायंस के एमडी—मुकेश अंबानी |
इसके लिए मुबादाला ने 9,093.60 करोड़ रुपए का निवेश करेगीं।
इससे पहले पांच और कम्पनी जियों में इन्वेस्ट कर चुकी है जो इस प्रकार है फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पाटनर्स, जनरल अटलांटिक , केकेआर इन 5 कंपनियों ने संयुक्त रूप से कुल 78,562 करोड़ रुपये का निवेश किया था। अब मुबाडाला के नौ हजार करोड़ से अधिक के निवेश के बाद कुल निवेश राशि 87,655 करोड़ रुपये की हो गई है। |
हाल ही रिलायंस द्वारा अपने पेट्रोकेमिकल को समेट रही है इसके लिए उसने सऊदी अरब की कम्पनी अरामको के बीच ऑय़ल टू केमिकल बिजनेस की 15 बिलियन डालर की डील पर बातचीत हो रही है
फ्युल रिटेल बिजनेस का आधा हिस्सा BP Plc को 7000 करोड़ रुपए में बेच दिया है
टेलीकम्युनिकेशन बिजनेस टावर को ब्रुकफील्ड को 25000 करोड़ में बेच दिया है ।
Daily one liners PDF