9 साल बाद अमेरिका ने इतिहास रचा भेजा SpaceX- NASA का Human space को अंतरिक्ष में भेजा
अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा नीजी कम्पनी के साथ मिलकर स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने 2 अंतरिक्ष यात्रियों को ISS (अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन)के लिए उड़ान भरा
यह पहली बार हुआ है कि नीजि कम्पनी का स्पेशक्राफ्ट इंसानो को अंतरिक्ष में लेकर गया है
नीजि कम्पनी के स्पेशक्राफ्ट के जरिये जाने वाले इंसान रार्बट बेनकेन और डगलस हर्ले है
स्पेशक्राफ्ट की लान्ची 27 मई को होना था लेकिन खराब मौसम के चलते इसे रोक दिया गया था ।
इस मिशन का ह्मुमन स्पेश मिशन है
स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट फॉल्कन रॉकेट के ऊपर लगाया गया है. जिसके अंदर बैठे अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों के नाम हैं – रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले.
दोनों अंतरिक्ष यात्री पहले भी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा कर चुके हैं.
यह दोनो इस बार अंतरिक्ष में 110 दिन तक रहेगें वैसे तो स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल एक बार में 210 तक अंतरिक्ष में रुक सकता है लेकिन उसके बाद दोबारा उसे रिपेयरिंग के लिए धरती पर वापस आना पड़ेगा ।
उद्योग पति एलन मस्क की कम्पनी है स्पेसएक्स जिसको नासा के जरिये लान्च किया गया है इनका उद्देश्य है भविष्य में लोगो को अंतरिक्ष में भेजना