Objective Question and Answer of Computer fundamental-
कम्प्युटर के इस पार्ट के द्वारा ccc जैसे विभिन्न कम्प्युटर की परीक्षा की तैयारी कर सकते है जैसे Bank’s Comput, BCA, MCA, DCA,Computer teacher, computer operator , Office Assistant , Clerk , LDC and UDC क्यो कम्प्युटर के इस भाग में हमने Computer fundamental को कवर किया है।
MCQ of Computer fundamental-
1-C कौन सी लैग्वेज है ?
- लो लेवल लैग्वेंज
- हाइ लेवल लैग्वेज
- एसेम्बली लैग्वेज
- इनमें से कोई नही
2-FORTRAN का प्रयोग कहां किया जाता है ?
- In Business
- General purpose
- Scientific Computing
- None of these
3-COBAL का प्रयोग कहां किया जाता है ?
- Business Field
- Scientific computing
- General Purpose
- None of these
4-C++ कैसी लैग्वेंज हैं ?
- लो लेवल लैंग्वेज
- एसेम्बली लैंग्वेज
- आबजेक्ट ओरियन्टेड
- इनमें से कोई नहीं
5-जावा कैसी लैग्वेंज हैं ?
- लो लेवल लैंग्वेज
- एसेम्बली लैंग्वेज
- आबजेक्ट ओरियन्टेड
- इनमें से कोई नहीं
6-इनमे से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है ?
- सी
- जावा
- HTML
- सभी
7-Language कितने प्रकार की होती है ?
- 1
- 2
- 3
- 4
8-इनमें कौन सा लैग्वेज नही हैं ?
- Low level language
- Assembly level language
- High level language
- Non of these
9-BASIC पूर्ण रुप क्या होता है ?
- Beginner all symbolic instruction code
- Begin all symbolic instruction code
- Beginner’s all-purpose symbolic instruction code.
- Beginner all symbol instruction center
10-Ubuntu क्या है ?
- एप्लीकेशन साफ्टवेयर
- सिस्टम साफ्टवेयर
- आइओएस
- इमने से कोई नही
11-Ubuntu किस प्रकार Windows से किस प्रकार भिन्न है ?
- यह पेड साफ्टवेयर है
- यह फ्रि में प्राप्त हो जाता है
- यह विन्डोज का भाग है।
- यह सीयुआई बेस साफ्टवेयर है
12-किसी वेबसाइट को विकसित करने के लिए हमें किस प्रकार के साफ्टवेयर की जरुरत होती है ?
- लैग्वेज साफ्टवेयर की जरुरत पड़ती है
- एप्लीकेशन साफ्टवेर की जरूरत पड़ती है
- सिस्टम साफ्टवेयर की जरुरत पड़ती है
- इनमें से कोई नही।
13-First generation के computer प्रयोग करते थे ?
- कम्पाइलर
- एसेम्बलर
- इन्टरपरेटर
- इनमे से कोई नहीं।
14-फर्मवेयर मशीन में कब इन्साटल किया जाता है ?
- किसी मशीन के निर्माण के समय ही इसको इन्साट किया जाता है
- मशीन के निर्माण के बाद इसको इस्टाल किया जाता है
- उपभोक्ता जब उपकरण अपने घर लाता है उसके बाद इसको इनस्टाल करता है
- इनमें से कोई नही
15-फर्मवेयर कम्प्यूटर में कहा इन्सटाल होता है ?
- रैम
- रोम
- हार्ड डिस्क
- इनमें से कोई नही