भारत की बेटी ज्योती कुमारी पासवान जो 15 साल की है इस उम्र में ही अपने पिता को हरियाणा के गुरुग्राम से लेकर बिहार के दंरभंगा तक साइकिल पे बैठा कर 1200 किलोमीटर दूरी तय करने वाली दुनिया की पहली लड़की है ऐसा करने से दुनिया भर के लोग इनकी साहस की प्रशंसा कर रहे है
इस कड़ी में भारत के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का भी नाम है इन्होने ने कहा है कि मैं ज्योती कुमारी के साहस की प्रशंसा करता हू तथा साथ ही मैं खेल मंत्री किरण रिजिजु से अनुरोध करता हुँ कि ज्योति को उचित प्रशिक्षण दिया जाय
इस साहस को देखते हुए दिल्ली के सीएफआई (साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने इनसे सम्पर्क किया कि हम ज्योती को साइकिल ट्रायल के लिए लेना चाहते है यदि यह इसमे सफल होती है तो उन्हें दिल्ली स्थित आईजीआई स्टेडियम परिसर में नेशनल साइक्लिंग एकेडमी में जगह दी जाएगी।
सीएफआई के चेयरमैन ओंकार सिंह