मदर्स डे माताओं के प्रति सम्मान दिखाने और उन्हें फील कराने का दिन है। इस बार यह 14 मई को मनाया जायेगा।
औपचारिक रुप से पहला मदर्स दिवस 1914 में मनाया गया था। लेकिन पहली बार इसको 1908 में मनाया गया था।
हर साल यह संयुक्त राज्य अमेरिका , भारत और न्यूजीलैंड सहित बहुत सारे देशो में मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है।
एन्ना जार्विस नाम की एक महिला ने इस दिन को अपनी माँ के सम्मान में पहली बार मनाया था
यूके में इसे मार्च के चौथे रविवार को,ग्रीस में 3 फरवरी ,और अरब देश में इसे 21 मार्च को मनाया जाता है।
इसकी शुरुआत एन्ना जार्विस के माँ एन रीव्स जार्विस करना चाहती थी
एन्ना जार्विस अपने आखिरी दिनो में मदर्स डे का विरोध कर रही थी क्योकी
जब दुनिया पहली बार इसे मनाया तब एन्ना ने अपना पसंदीदा सफेद फूल कार्नेशन को महिलाओं मे बाटें
एन्ना एक पोस्टर गर्ल थी जिसकी वजह से इनकी द्वारा बाटा गया कार्नेशन फूल का काला बाजारी होने लगा। जो इनको गलत लगा
एन्ना के परिवार व रिश्तेदार इन दिन को नही मनाते है